मऊ:सिलेंडर में लगी आग से मची अफरा तफरी बाल-बाल बचे लोग

मुजफ्फरुल इस्लाम,घोसी( मऊ)। स्थानीय नगर के मदापुर चौक स्थित
इम्तेयाज़ अहमद पुत्र स्व.मौलवी मो.अख्तर पूर्व सभासद के घर रविवार की सुबह लगभग 6:30 बजे लगी गैस सिलेंडर में आग लगने से अफरा-तफरी का माहौल हो गया। बताते चले कि इम्तेयाज़ अहमद की बहू सुबह लगभग 6:30 बजे नाश्ता और चाय बनाने के बाद सिलेंडर को बंद कर रही थी तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गयी।

आग देखता उनकी बहू चिल्लाई तो आनन फानन में इम्तेयाज़ अहमद के पुत्र फ़िरोज़ ने गैस सिलेंडर को बगल में स्थित पोखरे में फेंका। इस हादसे बाल-बाल बचे लोग मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम कुछ ही समय में पाया आग पर काबू। इस हादसे को हर कोई देख सहम गया और वलीदपुर गैस ब्लास्ट की घटना को याद कर सहमें दिखे मोहल्ले के लोग।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity