UPSC परीक्षा 2016 का परिणाम आने के बाद घोसी कोतवाली के पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर

घोसी(मऊ) यू पी एस एस सी अधीनस्थ चयन सेवा लखनऊ द्वारा आयोजित परीक्षा 2016 का परिणाम आने के बाद घोसी कोतवाली के पुलिसकर्मियों में खुशी की लहर दौड़ गयी। बताते चले कि यू पी एस एस सी अधीनस्थ चयन सेवा लखनऊ द्वारा आयोजित सहायक लेखाकार परीक्षा 2016 में मऊ जनपद घोसी कोतवाली में कार्यरत अजित कुमार राजभर उतीर्ण कर लिये।

मीडिया से बातचीत करते समय बताया कि मै अम्बेडकर नगर जनपद के घरमपुर गांव का रहने वाला हूं। मेरे पिता पेशे से डॉक्टर है। मेरी प्रारम्भिक शिक्षा गांव में ही सम्पन्न हुई। हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की रामदेव जनता इंटर कालेज व बी०काम० एवं एम० काम० की परीक्षा बाबा बरुआदास पी०जी० कालेज अम्बेडकर नगर से सम्पन्न हुई। इनकी पहला चयन पुलिस विभाग में 2016 में हेण्ड कांटेबल कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद पर हुआ था। यू पी एस एस सी अधीनस्थ चयन सेवा का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता एवं अपने गुरुजनों एवं मित्रो को दिया।

गुरुवार को जब अजीत कुमार सोनकर के यू पी एस एस सी अधीनस्थ चयन सेवा आयोग लखनऊ 2016 में चयनित होने की सूचना घोसी कोतवाली प्रभारी परमानन्द मिश्र को हुई तो उन्होंने मिठाई खिलाकर अपने सभी कर्मचारियों के साथ खुशिया मनायी।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity