J&K:अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही फारूक की बेटी और बहन गिरफ्तार

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के खिलाफ प्रदर्शन कर रही 6 महिला कार्यकर्ताओं को मंगलवार को पुलिस ने हिरासत में लिया। इनमें राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की बेटी साफिया और उनकी बहन सुरैया भी शामिल हैं। पुलिस ने बताया कि साफिया और सुरैया प्रदर्शन के दौरान महिलाओं के समूह का नेतृत्व कर रही थीं।

प्रदर्शनकारियों को बयान देने से रोका गया
पुलिस ने बताया कि महिलाएं हाथ में काली पट्टी बांधे और पोस्टर लिए प्रदर्शन कर रही थीं। उनसे शांतिपूर्वक प्रदर्शन खत्म करने को कहा गया। लेकिन, उन्होंने प्रदर्शन बंद नहीं की और धरना देने की कोशिश की।

पुलिस ने बताया कि सीआरपीएफ की महिला कॉन्स्टेबलों ने इन महिलाओं को वाहन में बैठाया और पुलिस स्टेशन लेकर आईं। प्रदर्शन के दौरान महिलाओं ने मीडिया में बयान देने की भी कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक दिया।

महिलाओं ने कहा- हम केंद्र सरकार अनुच्छेद 370, 35ए हटाने और जम्मू-कश्मीर को बांटने के फैसले का विरोध करते हैं। यह फैसला एकतरफा है।

प्रदर्शनकारियों ने मांग की कि सामाजिक स्वतंत्रता और मौलिक अधिकारों की बहाली की जाए। उन्होंने कहा कि एक नागरिक होने के तौर पर वे खुद को धोखे और प्रताड़ना का शिकार महसूस कर रही हैं। इन्होंने हिरासत में लिए गए अन्य लोगों को छोड़े जाने और शहरी-ग्रामीण इलाकों से सेनाओं को हटाए जाने की भी मांग की।(इनपुट भास्कर)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity