मुज़फ्फरूल इस्लाम,घोसी(मऊ)लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की सहभागिता शत प्रतिशत सुनिश्चित करने हेतु शुक्रवार को नगर में एक जागरूकता रैली निकाली गई।जिसको जिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने हरी झंडी दिखा रवाना किया। उपस्थित छात्र छात्राओं सहित अध्यापक अध्यापिकाओं सहित मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु सपथ दिलाई गई।
तकरीबन दर्जनों विद्यालयों एवं मदरसों के बच्चें एवं बच्चियों ने हाथ में तल्खी लिखे नारों मम्मी पापा भूल न जाना , 21अक्टूबर वोट करने जरूर जाना से मतदाताओं को जागरूक किया।रैली मझवारा मोड़ स्थित जूनियर हाई स्कूल घोसी से निकल तहसील परिसर हो पूरे नगर क्षेत्र में भ्रमण करते हुए पुनः जूनियर हाईस्कूल के प्रांगड़ में समाप्त हुई।
यातायात सुरक्षा को लेकर सीओ घोसी अभिनव कन्नौजिया सहित कोतवाल परमानंद मिश्रा भी मय फोर्स जमे रहे।इस अवसर पर बेसिक शिक्षाअधिकारी ओपी त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी घोसी विजय मिश्रा,जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र यादव , खण्ड शिक्षाअधिकारी संजीव सिंह,डॉ रामबिलास भारती, अधिशासी अधिकारी विनित कुमार आदि मौजूद रहे।