मुजफ्फरूल इस्लाम,घोसी से मुज़फ्फरूल इस्लाम की रिपोर्ट
घोसी(मऊ)। यूपी पीसीएस 2017 का अंतिम परिणाम आने के बाद जिले के पुलिस महकमे में खुशी की लहर दौड़ गयी। बताते चले कि यूपी पीसीएस 2017 में 21वी रैंक मऊ जनपद में कार्यरत क्षेत्राधिकारी घोसी अभिनव कन्नौजिया ने प्राप्त किया है।
मूलरूप से औरैया जनपद के रहने वाले काफी मृदुल एवं मिलनसार स्वभाव के धनी इनकी प्रारम्भिक, माध्यमिक एवं स्नातक की शिक्षा दीक्षा कानपुर में हुई।सन 2013 में इनकी नियुक्ति पुलिस विभाग में क्षेत्राधिकारी के रूप में हुई। वर्तमान समय मे यह मऊ जनपद के घोसी सर्किल में क्षेत्राधिकारी के पद पर कार्यरत है। पुलिस विभाग के नियुक्ति से पहले यह कम्प्यूटर इंजीनियर के पद पर भी सेवा दे चुके है। यू०पी० पीसीएस 2017 की सफलता का श्रेय उन्होंने अपने माता पिता एवं अपने गुरुजनों को दिया।