अमिला(मऊ) ।दोहरीघाट थाना अंतर्गत मादी बाजार में विजयदशमी के दिन मकान के दूसरे मंजिल पर संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से शिक्षिका माँ एवं पन्द्रह वर्षीय बेटे की मौत हो गई।जबकि उसी मंजिल के बगल के कमरे में शिक्षिका की सास मौजूद थी। गोली लगने की जानकारी फोन पर मिलने के उपरांत बगल के गॉव में गए पति चंद्रशेखर राय उर्फ बब्बू राय घटना स्थल पर पहुँच देखने के उपरांत होश उड़ गए ।जानकारी मिलते ही मौके पर हजारों ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई पुरे क्षेत्र में घटना आग की तरह फैल गई। घटना सुबह लगभग 10 बजे की बताई जा रही है । डबल मर्डर से पूरा जिला दहल उठा ।जानकारी मिलते एसपी अनुराग आर्य सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे।
चन्द्रशेखर राय बब्बू गांव में ही ईंट भट्ठे सहित प्रॉपर्टी का काम करते है
मृतक पत्नी रेखा राय उम्र 42 वर्ष सरकारी विद्यालय में शिक्षिका थी एवं दो बेटे मृतक हर्षित राय उम्र 15 वर्ष हार्दिक राय उम्र 10 वर्ष सहित लखनऊ में रहते है।विजयदशमी होने के कारण सोमवार की शाम घर आये एवं छोटे बच्चे को ननिहाल ही छोड़ दिया।घटना के समय पिता कर्मशंकर राय गांव में बने मकान पर गए थे।परिजनों का रो रो के बुरा हाल हो रहा था।उसी मकान मे निचले तह पर जयप्रकाश राय एक डिस्पेंसरी संचालित करते है।दूसरी तह पर जाने के लिये डिस्पेंसरी के बगल से ही सीढ़ी बनी हुई है।अगल बगल पता करने पर घटना की किसी को भनक तक नहीं लगी।
घटना के बाद पुलिस को सूचना देने पर मौके पर पहुँची डायल100 के बाद एस ओ दोहरीघाट रूपेश सिंह ने मौके पर पहुँचे।आनन फानन में सी ओ घोसी अनुपम कन्नौजिया सहित डॉगस्क्वायड, फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची।दो घण्टे तक एसपी अनुराग आर्य ,एडिशनल एसपी सहित क्राइम ब्रांच,एस ओ जी की पूरी टीम घटना स्थल पर एक एक चीज की सघन जाँच पड़ताल में लगी रही।पुलिस घटना के विभिन्न पहलुओं को लेकर जाँच कर रही।काफी संख्या में क्षेत्रीय महिलाओं एवं लोगों की भीड़ जमा रही । मर्डर से पूरा बाजार सहित क्षेत्र दहल उठा एवं पूरे बाजार में लोग एक दूसरे से चर्चा करते नजर आए।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेजवा दिया। देर रात दोनों शव परिजनों को मिलने के उपरांत दोहरीघाट मुक्तिपथ पर अंतिम संस्कार किया गया।
इनसेट- जांचोपरांत एसपी अनुराग आर्य ने कहा कि घटना स्थल से कुछ खोखे सहित कई साक्ष्य मिले है ।मामला संदिग्ध लग रहा जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा।
















