सरकारी संस्थानों के अतिरिक्त मदरसों में भी गांधी जयन्ती समारोह आयोजित हुआ

घोसी(मऊ)।सरकारी संस्थानों के अतिरिक्त नगर के साथ साथ ग्रामीण अंचलों के शिक्षण संस्थाओं के साथ साथ मदरसों में भी बुधवार को गांधी जयन्ती समारोह आयोजित हुआ।
इसी कड़ी में नगर के मुहल्ला काज़ीपुरा स्थित मदरसा उस्मानिया में भी गांधी जियन्ती के मौके पर छात्र-छात्राओं सहित शिक्षकों ने यह शपथ ली कि बापू के बताए हुए सत्य, अहिंसा के रास्ते पर चलकर ही इस देश व समाज को प्रगतिशील व विकासशील बनाया जा सकता है।और यही बापू को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

और फिर उसके बाद स्वच्छता अभियान रैली निकाली गई रैली का मुख्य उद्देश्य वातावरण को शुद्ध और स्वच्छ रखना रहा। बच्चों ने मदरसे व आसपास में जाकर गलियों वह दुकानों के किनारों पर लगे कूड़े को झाड़ू से साफ कर डस्टबिन में रखा और लोगों से भी डस्टबिन में रखने के साथ साथ वातावरण और देश को स्वच्छ रखने का आह्वान किया।
इस अवसर पर मदरसा के नाज़िम क़ाज़ी फैज़ुल्लाह , मौलाना अज़ीमुर्राहमान क़ासमी, मौलाना इरशाद नोमानी, हाफ़िज़ मुज़फ्फरुल इस्लाम, हाफ़िज़ मोनिरुल इस्लाम ,शन्नू आज़मी, ताबिश इफ्तेखार , मनोज कुमार, योगेश कुमार,मो०आसिफ ,राम भजन, नाज़मा, फातिमा,आमीना ,फातिमा तबस्सुम, हबीबा, फरहीन, आदि शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद रहे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity