घोसी(मऊ) स्थानीय कोतवाली परिसर में मंगलवार की शाम 5 बजे दुर्गा पूजा एवं मुहर्रम का तीसवाँ को लेकर शान्ति पीस कमेटी का आयोजन कि अधिकारी घोसी अभिनयो कनोजिया की अध्यक्षता में इस शान्ति कमेटी की बैठक के दौरान दुर्गा मूर्ति विसर्जन व मुहर्रम के तीसवां को लेकर चर्चा की गई। मूर्ति विसर्जन एवं मुस्लिम भाइयों का मुहर्रम का तीसवां 10 अक्टूबर को ही होना जिसको लेकर नगर कि के दुर्गा पूजा आयोजको ने अपनी अपनी समस्याओं से प्रशासन को अवगत करवाया।
बैठक के दौरान अधिकारी घोसी अभिनव कनौजिया ने कोतवाली क्षेत्र में दुर्गा पूजा आयोजकों को मानीय उच्च न्यायालय द्वारा डी जे प्रतिबंधित है।
इसे अवगत करते हुए बताया कि अगर किसी दुर्गा पंडाल कर डी जे बजाने की शिकायत मिली तो दुर्गा पूजा आयोजक एवं डी जे मालिक के खिलाफ कड़ी करवाई की जायेगी।
बैठक के अंत मे अधिकारी ने नगर में स्थित दुर्गा पंडालों की प्रबन्ध कमेटी से कहा कि पूर्व की भाति ही उसी क्रम में विशरजन के दिन मूर्ति बड़ा गांव के नीम तले से होते हुए दूसरी तरफ से वापस नेशनल हाईवे पर आकर दोहरीघाट जा कर विसर्जित हो बैठक का संचालन कोतवाली प्रभारी परमानंद मिश्रा ने किया इस बैठक के दौरान उप निरीक्षक सुरेन्द्र प्रताप, हेड कॉन्स्टेबल यमुना सिंह , अरविन्द पांडेय , व्यापार मंडल अध्यक्ष अभय तिवारी , मुबारक हुसैन, नूर मुहम्मद, लक्ष्मी , मोती चन्द ، राजू , अतुल शर्मा ,अखिलेश कनौजिया आदि लोग रहे।