नौ गांव के लोगों ने दिया चौ आफ़ताब अहमद को समर्थन

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष पूर्व मंत्री चौधरी आफताब अहमद को आज आई एम टी मेवात में आयोजित कार्यक्रम में भारी समर्थन मिला, समीप के नौ गांव के लोगों ने पूर्व मंत्री का जोरदार स्वागत किया व जबरदस्त आतिशबाजी की। जाकिर हुसैन के काफी समर्थकों ने आफताब अहमद को खुले मंच पर समर्थन दिया और लोगों ने पूर्व मंत्री को आश्वस्त किया कि उन्हें नूह विधानसभा क्षेत्र से भरी वोटों से जिताकर चंडीगढ़ भेजा जायगा।

हाजी सोहराब सरपंच ने पूर्व मंत्री आफताब अहमद का हाथ थाम लिया और आसपास के सैंकड़ों लोग कांग्रेस में शामिल हो गए।

पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद के कहा की बीजेपी से विकास की उम्मीद तो दूर बल्कि मेवात में एनकाउंटर, मोब लिंचिंग, डबल गैंग रेप- डबल मर्डर में मारे गए मेवात के लोगों को आज तक इन्साफ भी नहीं दिया। उन्होंने इनेलो से बीजेपी मे गए पूर्व विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कहा की वो कुछ दिन पहले उनके बगल में बीजेपी मुर्दाबाद का नारा लगाते थे, लेकिन आज पता नहीं किस निजी लालच में वो बीजेपी जिंदाबाद का नारा लगाते फिर रहे हैं। पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद ने कहा की पांच साल प्रदेश में बीजेपी ने राज किया और जिस वक़्त उन्हें अपने काम का रिपोर्ट कार्ड जनता को देना चाहिए उस वक़्त जनता को गुमराह करने का काम कर रहे हैं।

पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए कहा कि पांच साल में मेवात में विकास के नाम पर दो ईंट नहीं लगी हैं। उन्होंने कहा कि आईएमटी मेवात में उन्होंने मुआवजा डबल कराया था लेकिन ज़ाकिर हुसैन ने मुआवजा बढ़वाना तो दूर बल्कि सरकार से मिलकर धरना प्रदर्शन तक किसानों का उठवा दिया था, जबकि विरोध प्रदर्शन का सभी का हक़ होता है। बीजेपी राज में किसानों और मेवात की आवाज को दबाया गया है।

आफताब अहमद ने कहा कि इलाके की लड़ाई उन्होंने और उनके परिवार ने ही लड़ी है और आगे भी वो ही जनता की लड़ाई लडेंगे, जो विकास का पहिया कांग्रेस सरकार में घूम रहा था, उसे फिर शुरू करना है।

कांग्रेस उपाध्यक्ष आफताब अहमद ने कहा कि मेवात को कांग्रेस ने जिला बनाने से लेकर मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, महिला कॉलेज, कई पॉलीटेक्निक, कई आईटीआई, आधा दर्जन आरोही मॉडल स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, कोटला झील, दलितों को फ्री प्लॉट, राजीव गांधी पेयजल आपूर्ति योजना, बादली परियोजना, हजारों रोजगार, जेबीटी में मेवात के लिए आरक्षण, मेवात कैडर, मानू संस्थान, कई बस अड्डे सहित कई दर्जन बड़ी परियोजना दी हैं।

वहीं पूर्व मंत्री आफताब अहमद ने ज़ाकिर हुसैन पर तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी जिंदाबाद करने वाले लोग बताएं कि क्यूं बीजेपी ने कोटला झील में कोई काम नहीं किया, क्यूं छपेडा ड्राइविंग स्कूल में एक ईंट नहीं लगी जबकि जमीन कांग्रेस ने दे दी थी, क्यूं एमडीयू रीजनल सेंटर में एक ईंट बीजेपी ने नहीं लगाई, क्यों पहाड़ में पहिए लगाने वाले डायलॉग बोलने वाले नेता ने डंपरों को ही घर में खड़ा करा दिया, क्यूं पहलू, रकबर, साहिब को न्याय नहीं मिला, क्यों आई एम टी में कंपनियां नहीं आई, क्यों बेरोजगारी देश में सबसे ज्यादा बढ़ी।

पूर्व मंत्री आफ़ताब अहमद ने कहा की आज न केवल मेवात को बल्कि पुरे प्रदेश को बीजेपी का सफाया करने का काम करना है, बीजेपी को फिर से दो सीट की पार्टी हरियाणा में बना देना है, क्यूंकि बीजेपी घमंड, नफरत और लूट की राजनीती को बल दे रही है।

पीसीसी सदस्य महताब अहमद ने कहा कि हमारे लिए पसीना बहाने वाले कार्यकर्ताओं के लिए वो पूरी जी जान से उनका विकास करेंगें।

हाजी सोहराब सरपंच, हाजी सद्दीक, असलम , हाजी जैकम, फज़र मोहम्मद, उम्मर मोहम्मद, सकुर, हारुन, हाजी मेहमूद, हुकम चंन्द, चंद्र पाल, हाजी असलूद, तैय्यब, नसीर, संबीर, हसन, इस्लाम नम्बरदार, आमीन सरपंच, ब्रह्मजीत, हरचंदा, बिजेन्दर, अमर सिंह, ओमबीर, अब्दुल पूर्व सरपंच खलीलपुर, जीतराम, सतबीर, दयाराम, कैसी नागर, दीपेंदर खटाना, रणदार नम्बरदार, ओमप्रकाश, सपात सरपंच सादाई, आमीन पूर्व सरपंच दिहाना, असरु, चुन्नी लाला, बलबीर, सुरेंदर, अनिल, शुभाष, वेद प्रकाश, संत लाल, चन्दर दुली चंद, जाकिर कुरैशी, हरकेश, प्रशाद, लीलू, सौकत, जाकिर, सब्बीर सहित कई हज़ार लोग मौजूद थेI

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity