घोसी(मऊ) विधानसभा उपचुनाव का बिगुल बजते ही घोसी में चुनाव को लेकर काफी चर्चाएं हो रही है।
तो वही कांग्रेस और बसपा ने
अपने प्रत्याशी की सूची पहले ही जारी कर दी थी।
अब लोगों को इंतजार था तो समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का आखिरकार वह भी इंतजार खत्म हुआ और रविवार को सपा और भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी जिसमें समाजवादी पार्टी से पूर्व विधायक रहे घोसी के भावनपुर निवासी सुधाकर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।
और भारतीय जनता पार्टी ने अपना उम्मीदवार भारतीय जनता पार्टी के मऊ ज़िला महामंत्री विजय राजभर को बनाया है।
बताते चले कि पिछले सपा सरकार में सुधाकर सिंह घोसी विधानसभा सीट से विधायक रह चुके हैं जब रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा विधानसभा उपचुनाव के प्रत्याशी की सूची जारी करने के उपरांत घोसी नगर स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाईयां खिलाकर जश्न मनाया इस अवसर पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष धर्म प्रकाश यादव, ब्लाक प्रमुख सुजीत सिंह, जिलाध्यक्ष अब्दुल कुद्दुस अंसारी , नगर अध्यक्ष खुर्शीद खान, समाजसेवी आकिब सिद्दीकी ,हस्सान आज़मी, नवाज़ नेता, नूर मुहम्मद, सलमान घोसीवी, मुन्ना अंसारी ,अमन सहित काफी तादाद में लोग मौजूद रहे।