मुजफ्फरूल इस्लाम,घोसी(मऊ)। स्थानीय नगर के मधुबन मोड़ स्थित करीमुद्दीनपुर में शनिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के चुनावी कार्यालय का उदघाटन ज़िला मंत्री रामसोच यादव, किसान सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष अर्चना उपाध्याय व पूर्व जिला मंत्री विनोद कुमार राय ने फीता काटकर किया।
उदघाटन उपरांत आयोजित कार्यकर्ता बैठक को सम्बोधित करते हुए ज़िला मंत्री रामसोच यादव ने कहा कि देश व प्रदेश की सत्ता पर आसीन सरकारें नफरत व भय का वातावरण पैदा कर अपनी विफलताओं पर पर्दा डालना चाहती है। जबकि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी आपसी भाईचारे व सदभाव का वातावरण पैदाकर समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के सर्वांगीण विकास के प्रति कृतसंकल्पित है।
उप चुनाव में भाकपा द्वारा घोषित उम्मीदवार शेख़ हिसामुद्दीन ने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव में बना दो दलों का हुआ गठबंधन चुनाव बीतते ही धाराशाही हो गया और गठबंधन में शामिल दल सरकार की भाषा में अपनी सहमति जताने लगे। इस गठबंधन द्वारा ठगी गई जनता भाकपा को आशा भरी निगाहों से देख रही है। ये चुनाव फिर से इस इलाके को कम्युनिस्टों का केरल बनाने की ईबारत लिखेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाकपा नेता रामनरायन सिंह, रामकुमार भारती, देवेन्द्र मिश्रा, एकराम प्रधान, गुफरान अहमद, शकील पाण्डेय, अनीस अहमद खान, पी. एन. सिंह एडवोकेट, अरविंद कुमार पाण्डेय, मनोज कुमार, जितेंद्र राजभर, रामबदन पटेल, जयराम यादव, पोनू यादव प्रधान, वीरेन्द्र चौरसिया, उदयनारायण राय, नन्हे खान आदि मौजूद रहे।