मऊ:कच्चा मकान गिरने से 4 महीने नवजात बच्चे की मलवे में दबकर मौत तथा छः लोग घायल

घोसी(मऊ)। स्थानीय तहसील क्षेत्र के हांसापुर किरकिट गांव पंचायत में शनिवार की भोर लगभग 3 बजे कच्चा मकान गिरने से एक 4 महीने नवजात बच्चे की मलवे में दबकर मौत हो गयी एवं वही परिवार के छः सदस्य घायल हो गए। तो वही नगर पंचायत के वार्ड नं० 10 मदापुर खोरी में भी शनिवार की भोर में कच्चा मकान गिर गया लेकिन परिवार के लोग बाल बाल बच गये।

बताते चले कि पिछले 3 दिनों से हो रही बारिश के कारण शनिवार की भोर में लगभग 3 बजे घोसी तहसील क्षेत्र के हांसापुर किरकिट निवासी नाददू का कच्चा मकान अचानक भरभरा कर गिर गया जिसमें चार महीने का नवजात अल्ताफ की उसमे दबकर मौत हो गयी वही परिवार की नसाब, नदीम, अलीना, जरीना सबीना घायल हो गयी।
जब उक्त की सूचना कोतवाली पुलिस को हुई तो मौके पर कोतवाल परमानन्द मिश्रा , उपनिरीक्षक सविंद्र राय अपने हमराही के साथ पहुँचकर मौके का जायजा लिया।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity