मऊ:पिछले तीन दिनों से हो रही बारिश से लोगो का घरों से निकला हुआ दूभर

घोसी (मऊ)। बारिश से उमस भरी गर्मी से जहां आमजन को राहत मिली तो वहीं किसानों के चेहरे खिल उठे। लेकिन टूटी-फूटी सड़कों पर जलजमाव होने से राहगीरों को समस्याओं का सामना करना पड़ा। गुरूवार की सुबह से ही शुरू हुई बारिश की बूंद दिनभर रूक-रूक कर  होती रही। कुछ ही घण्टे हुई तेज बारिश से घोसी नगर पंचायत के कई वार्डो की सड़के जलमग्न रही तो वही आदर्श नगर पंचायत के साफ सफाई कार्यो की पोल खुल गयी। वही सीताकुंड के सामने मदापुर छावनी की ओर जाने वाले रास्ते जलमग्न होने की वजह से वार्डो के लोगो का घर से निकलना दुर्भर हो गया है। तो वही मदापुर छावनी में लगा ट्रांसफार्मर भी पानी लगे होने की वजह से कभी भी दुर्घटना की आंशका बनी है। पकड़ी मोड़ के पास नेशनल हाईवे पर भी बरसात का पानी लगा रहा । जिसकी वजह से आने जाने वाले राहगीरों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी।

गुरूवार की सुबह को अचानक मौसम में बदलाव हुआ। इंद्रदेव खुश हुए और रिमझिम बारिश होने लगी। शाम होते-होते हर तरफ पानी ही पानी हो गया। किसान खुशी से झूम उठे। लोग भीगकर बारिश का आनंद लिए। सड़कों पर जलजमाव होने से लोगों को थोड़ी दुश्वारियां भी हुई। पूरे दिन रिमझिम फुहारें व बीच-बीच में तेज बारिश का सिलसिला चलता रहा। जनमानस को गर्मी से राहत मिला, तो वर्षा से किसानों की सूख रही धान की फसल को संजीवनी मिल गई। बारिश ने जनमानस व किसानों को भले राहत पहुंचाई हो, मगर जगह-जगह जलजमाव ने राहगीरों की समस्या को जरूर बढ़ा दिया है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity