दर्जनों ग्रामीणों ने अंडरपास नहीं बनने पर घोसी नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन

मुजफ्फरुल इस्लाम,घोसी(मऊ)। तहसील अंतर्गत पकड़ी बुजुर्ग के ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे 29 से अंडरपास नहीं मिलने से बुधवार को तहसील मुख्यालय पहुँच नायब तहसीलदार सन्त विजय सिंह को ज्ञापन दिया। वहीं ग्रामीणों का कहना था कि बड़ी ग्राम सभा होने एवं लगभग आधा दर्जन शिक्षण संस्थान होने के बावजूद भी प्रशासन इस तरफ ध्यान नही दे रहा जिसके कारण आवागमन हेतु कठिनाईयो का सामना करना पड़ेगा। वहीं दर्जनों ग्रामीणों ने कहा कि यदि हमारी मांगे पूरी नही होती है तो हम लोग घोसी विधानसभा के उपचुनाव में बहिष्कार करेंगे।

बताते चले कि गत दिन पूर्व मुख्यमंत्री के आगमन पर भाजपा के पूर्व जिला कोषाध्यक्ष गिरीश नारायण राय द्वारा उक्त बाईपास पर अंडर पास बनाये जाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा था जिसमे मुख्यमंत्री ने जिलाधिकारी से आख्या मांगी थी। जिलाधिकारी द्वारा उक्त बाईपास पर अंडरपास बनाए जाने के सम्बंध में उस समय मुख्यमंत्री को बताया कि वहां यू टर्न में सम्पर्क मार्ग से जोड़कर उसका निर्माण कराया जाएगा।
इस मौके पर क्षेत्राधिकारी घोसी अविनाश कन्नौजिया , कोतवाल परमानंद मिश्रा के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity