मुजफ्फरूल इस्लाम/मिल्लत टाइम्स,घोसी (मऊ) ।घोसी कोतवाली अन्तर्गत अमिला में पांडेपुरा निवासी सुरेन्द्र उर्फ भग्गू पुत्र मिश्री 35 वर्ष ने परिवारिक कलह के कारण सोमवार की रात अत्यधिक शराब का सेवन के उपरांत विषाक्त पदार्थ खा मौत को गले लगा लिया।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बीती रात नवकपुरा देशी शराब की दुकान से शराब लेने के उपरांत जमकर पीने के बाद पॉकेट में रखे विशाक्त पदार्थ का सेवन कर लिया मौके पर परिजनों द्वारा पहुँचने के बाद पॉकेट से विशाक्त पदार्थ भी मिला।
मृतक आये दिन शराब का सेवन कर अपनी पत्नी से विवाद करता था जिससे नाराज होकर पत्नी लीला देवी अपने मायके में रहने लगी थी।कई बार प्रशानिक एवं सामाजिक हस्तक्षेप से दोनों पति पत्नी समझौता कर साथ रहने लगे।किन्तु आदत से मजबूर मृतक से आजिज आ पत्नी मायके चली गई थी। सुबह टहलने के लिए निकले राहगीरों ने रास्ते पर शव देख पुलिस को सूचना दिया मौके पर पहुँची पुलिस ने परिजनों को बुला शिनाख्त कराया एव शव का पंचनामा बना पोस्टमार्टम हेतु जिलाअस्पताल भेज दिया। वहीं मृतक के तीन बच्चों व बुढे माँ बाप भाई का रो रो कर बुरा हाल है ।जानकारी होते ही ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर इकठ्ठा हो गई।