कुमारखंड(मधेपुरा)
प्रखंड के कुमारखंड श्रीनगर थाना समेत बेलारी और भतनी ओपी परिसर में रविवार को गुंडा परेड आयोजित कराया गया| इस अवसर पर इलाके के 45 चिंह्ति व्यक्ति हाजिर हुए| मौके पर थाना अध्यक्ष दीपक चंद दास,प्रभारी थानाध्यक्ष अयूब अंसारी ओपी अध्यक्ष परशुराम दास एवं रणवीर राउत ने सभी को अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई|परेड में कुछ ऐसे लोग भी थे जो समाज में स्वयं की पहचान बेदाग बताते हैं और उन्हेंने कभी कोई अपराध भी नहीं किया|एक नेताजी तो परेड में अपना चेहरा भी छिपा रहे थे|थाने के गुंडा पंजी में कुल 140 लोगों का नाम अंकित है|
इस अवसर पर थाना अध्यक्ष दीपक चन्द्र दास ने कहा जो परेड में शामिल नहीं हुए हैं उन्हें एक मौका और दिया जाएगा|वैसे लोगों का नाम पंजी से हटाने की अनुशंसा की जाएगी जो अपराध का रास्ता छोड़ चुके हैं|जो परेड में शामिल नहीं हुए उन्हें एक मौका दिया जाएगा|लगातार गैर हाजिर रहने वालों का नाम पंजी से नहीं कटेगा|परेड में भविष्य में अपराध नहीं करने की शपथ दिलाई गई है|