घोसी (मऊ)। सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र घोसी में एम्बुलेन्स 102 एवं 108 के संविदा चालकों ने सोमवार को पायलट प्रोजेक्ट सहित तीन महीनों से वेतन नहीं मिलने पर सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया । संविदा चालकों ने शोषण का भी विरोध किया एवं कहा कि हम सभी संविदा चालक का परिवार भुखमरी के कगार पर है ।वहीं स्थानीय अस्पताल सहित क्षेत्रों में गंभीर रोगी काफी परेशान रहे एवं एम्बुलेंस सेवा को कोसते नजर आए ।सामुदायिक स्वाथ्य केंद्र आने वाले मरीजों में भी काफी कमी देखने को मिली।