मुजफ्फरूल इस्लाम/मिल्लत टाइम्स,घोसी(मऊ)सलेमपुरा में छः वर्षीय मासूम बच्ची के साथ बलात्कर से आक्रोशित ऑल इंडिया मजलिस ए इतेहादुल मुसलमीन के यूथ जिलाध्यक्ष फैज अहमद के नेतृत्व में समर्थकों ने शनिवार को जिलाधिकारी मऊ के नाम संबोधित एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी घोसी विजय मिश्रा को सौंपा।जिसमें बहशी दरिंदे की गिरफ्तारी के साथ साथ फाँसी की सजा दिलवाया जाय।वहीं उक्त पीड़िता को इलाज हेतु मुआवजा दिया जाय ।यदि सात दिन के अंदर गिरफ्तारी नहीं होती है तो पुनः हम सभी कार्यकर्ता प्रदर्शन के लिये बाध्य होंगे।
ज्ञापन सौंपते समय डा.अकबर, आदिल खान, सालिम, साद, अरमान, तबरेज़, साहेब, मोनू,इस्लामुल्लाह अंसारी, उमैर खान, मुशीर खान, शादाब, अबुसाद, नन्हे खान आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।