मऊ:परिवार रजिस्टर की नकल न मिलने से लोगों में आक्रोश सपाइयों ने सौंपा ज्ञापन

मुजफ्फरूल इस्लाम/मिल्लत टाइम्स,घोसी(मऊ)। जिलाधिकारी मऊ के आदेश पर नगर पंचायतों के परिवार रजिस्टरों को सील किये जाने के विरोध में शुक्रवार को सपा कार्यकर्ताओं ने निर्वतमान नगर अध्यक्ष खुर्शीद खान के नेतृत्व में मुख्यमंत्री व महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी की अनुपस्थिति में नायब तहसीलदार संतविजय सिंह को सौंपा।

सौंपे गए मांग पत्र में मांग की गई है कि विगत 22 अगस्त से जिलाधिकारी के आदेशानुसार नगर पंचायतो के परिवार रजिस्टर को सील कर दिया गया है। परिवार रजिस्टर की नकल न मिलने से छात्र-छात्राओं व आम जन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वर्तमान समय छात्र-छात्राओं को आय, निवास व जाती प्रमाण पत्र बनवाने के लिए परिवार रजिस्टर की नकल देनी पड़ती है। लेकिन नकल न मिलने के कारण उनके ये प्रमाण पत्र नही बन पा रहे।इस लिए किसी भी प्रकार परिवार रजिस्टर के नकल की उचित व्यवस्था बनाई जाए ताकि छात्र-छात्राओं व आम जन को राहत मिल सकते।

ज्ञापन सौंपते समय समाजवादी पार्टी के निवर्तमान नगर अध्यक्ष खुर्शीद खान , पूर्व नगर अध्यक्ष शोएब निज़ामी, सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के निवर्तमान जिलाध्यक्ष उस्मान गनी खान, व्यापार मंडल अध्यक्ष लालबिहारी गुप्ता, सभासद नेहाल अख्तर, दुरुल हसन, रियाजुल हक़ उर्फ मुन्ना, इम्तेयाज़ अहमद, दुर्जन यादव, सादिक़ खान, नूर मोहम्मद, हाज़ी अब्दुल रउफ, शारिक खान, हितेंद्र कुमार आर्य , मो.अहमद, जमाल आदि मौजूद रहे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity