जमियत उलेमा हिन्द 18 अक्टूबर तक कोर्ट द्वारा बहस पूरी करने के फैसले का स्वागत करती हैं:मौलाना अरशद मदनी

पूर्ण विश्वास हैं कि कोर्ट का फैसला आस्था की बुनियाद पर ना होकर, कानूनन होगा:- मौलाना अरशद मदनी

नई दिल्ली:- माननीय सुप्रीम कोर्ट के फैसले जिसमें उसने कहा कि “अयोध्या मुद्दे से जुड़े सभी पक्षो की बहस 18 अक्टूबर तक पूरी की जाए” का स्वागत करते हुए मौलाना अरशद मदनी ने कहा कि हम शुरू से ही कोर्ट के हर फैसले का स्वागत करते हुए आये हैं और आगे भी पूर्ण विश्वास है कि कोर्ट इस मुद्दे पर न्याय देगा और मामले का फैसला आस्था की बुनियाद पर ना होकर कानूनी प्रक्रियायों के आधार पर होगा।

मदनी ने कोर्ट की पूर्व में की गई टिप्पड़ी जिसमे उसने कहा था कि “अयोध्या विवाद सिर्फ जमीन के हक की लड़ाई हैं जिसको सियासी पार्टियों ने हिन्दू-मुस्लिम की लड़ाई में बदल दिया” का जिक्र करते हुए कहा कि इस तरह के विवाद देश की हिन्दू-मुस्लिम भाईचारे पर बदनुमा धब्बा हैं और इसका निर्णय कानूनन हो जिससे कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके.

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity