मऊ:गत दिन पूर्व पुलिस लॉकअप में हुई ओकेश यादव की मौत स्थानीय लोगो को दहला दिया है।

मुजफ्फरूल इस्लाम, घोसी(मऊ)। गत दिन पूर्व पुलिस लॉकअप में हुई ओकेश यादव की मौत स्थानीय लोगो को दहला दिया है। ओकेश यादव की पुलिस लॉकअप में मौत हो जाने के बाद जब इसकी सूचना उसके परिजनों को हुई तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया। बताते चले कि वह अपने घर का इकलौता चिराग था जिसके ऊपर पत्नी सहित व माता पिता का सहारा था।

ओकेश की मौत हो जाने से माता पिता को गहरा सदमा पहुँचा तो वही उसके तीनो बच्चो का भविष्य अंधकारमय हो गया। शनिवार की दोपहर लगभग 3 बजे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजीव राय ओकेश के पिता को 50 हज़ार रुपये का चेक दिया। तो वही मृतक के तीनों पुत्रो की पढ़ाई की खर्चा का पूरा जिम्मा भी उठाने की बात कही। इसी दौरान राजीव राय ने मृतक के चाचा रेखई यादव की पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से भी बात कराई। अखिलेश यादव ने कहा कि उक्त प्रकरण के लिए समाजवादी पार्टी आपका भरपूर मदद करेगी। उसके सम्बंध में हर प्रकार की लड़ाई हमारी पार्टी लड़ने को तैयार है।

मीडिया के समक्ष राजीव राय ने कहा कि गत दिन पूर्व पुलिस लॉकअप में ओकेश की हुई मृत्यु शासन व प्रशासन पर प्रश्न चिन्ह खड़ी करती है।यदि ओकेश की कस्टडी के दौरान उपचार हो गया होता तो ओकेश की मौत नही होती। इसमे सरासर लापरवाही पुलिस प्रशासन की है। इस दौरान निवर्तमान सपा जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष मुन्ना यादव सहित ग्रामीण मौजूद रहे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity