मुजफ्फरूल इस्लाम,मऊ: घोसी के सर्वोदय पी जी कालेज में उक्त कालेज के शैक्षिक ,सहशैक्षिक एवं परिषद समिति के तत्वावधान में प्राचार्य डॉक्टर करूणा निधान उपाध्याय की अध्यक्षता और समाजसेवी राजेश सिंह के मुख्य आतिथ्य में महाविद्यालय के छात्रों और छात्राओं के बीच जनंसख्या विस्फ़ोट और उसके निरोध के उपायों पर पक्ष और विपक्ष में रोचक परिचर्चा हुई ।कार्यक्रम का प्रारम्भ वाग्देवी के समक्ष दीप प्रज्ववलित कर हुआ । शशिकला और संगम में सरस्वती बंदना पेश की ।शशिकला पाण्डेय ने स्वागतगीत पेश की ।रेशमा और मनीता ने शांति पाठ प्रस्तुत किया ।
सोलह बच्चों ने विषय पर प्रतिभाग किया प्रत्येक को चार मिनट दिया गया ।।रंजना चौहान बी ए प्रथम वर्ष ,ज्योति प्रजापति ,अन्नपूर्णा बी ए द्वितीय वर्ष ,मंगलेश गुप्ता पक्ष में बोलते हुए विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।अखिलेश राजभर शिक्षा पर बल देते हुए कम बच्चे वाले व्यक्ति को पुरस्कृत करने की बात की ।मनीष कुमार पक्ष में’ लातों के बहुत बातों से नही मानते’ लिए कठोय मोटर वाहन एक्ट से जोड़ा।कुसुम चौहान बी ए प्रथम वर्ष पक्ष में शिक्षा पर बल ।सचिन कश्यप विपक्ष में इस कारण बोला कि राष्ट्रीयता की भावना प्रभावित न हो उनके अनुसार समाजविरोधी ताकते इसका लाभ उठा सकती हैं ।मनोज कुमार पक्ष में, नैना शर्मा पक्ष में ,सूरज राज पक्ष में बोलते हुए उपलब्ध उपायों को कठोरता से लागू करने की बात की व साथ मे अडॉप्टेशन पर बात की ।कृष्ण मोहन पक्ष में और गुलशन जहाँ ने विपक्ष में संबाद स्थापिति करते हुए बोली । रोशनी पक्ष में अच्छा बोली वहीं नेहा जयशवाल पक्ष में अच्छा बोलीं । अजीत कुमार विपक्ष में बोलें । शारीरिक शिक्षा व खेल विभागाध्यक्ष अमरजीत ने अपने तुलनात्मक अध्ययन के आधार पर जनंसख्या विस्फोट पर अपना ब्यख्यान दिया । प्रथम स्थान पर एम ए प्रथम वर्ष की छात्रा रोशनी ने पक्ष में बोलते हुए 52 अंक प्राप्त कर के प्राप्त की द्वितीय स्थान पर सयुंक्त रूप से क्रमशः नैना शर्मा व अखिलेश राजभर 48 अंक के साथ रहे और तृतीय स्थान पक्ष में बोलते हुए रंजना चौहान 46 अंक के साथ रहे । मुख्य अतिथि समाज सेवी राजेश सिंह ने इस प्रकार के विषय को इस स्थान पर परिचर्चा के लिए सर्वोत्तम मंच बताया ,उन्होंने पाठ्यक्रम के अतिरिक्त सामजिक रूप से महत्वपूर्ण विषयों पर अतिरिक्त गतिविधियों अक्शर कराने के लिए विद्यालय के प्राचार्य महोदय को धन्यवाद देते हुए आभार भी ब्ययक्त किया ।
अध्यक्षीय भाषण में करूणा निधान उपाध्याय ने अपने सम्बोधन में जनंसख्या के विभिन्न आयामों को विभिन्न देशों की तुलना करते हुए बताया ,कठोर कदमों और उसके राजनीतिक परिणामों पर भी बात की ,जापान की जनंसख्या और लोगों का उदाहरण दिया , हमारे देश मे राजनीतिक विवाद बहुत है तो क्या इस जनंसख्या के मुद्दे को ऐसे ही छोड़ दिया जाय?,जमीन वही है जनंसख्या बढ़ती जा रही है इसके लिए कड़े और मुलायम दोनो कदम उठाने की आवश्यकता है । सभी का उद्देश्य खुशहाली ही है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अमरजीत ,राहुल कुमार ,विवेक कुमार यादव,राजीव मिश्रा,सन्तोष कुमार राय, सजंय कुमार राय,शैलेन्द्र कुमार पाण्डेय, नवनीत उपाध्याय वरिष्ठ शिक्षक व महाविद्यालय परिवार के लोग व छात्र छात्रा उपस्थित थे ।