कश्मीर मुद्दे पर चीन ने पाकिस्तान के सुर में मिलाया सुर, जारी किया संयुक्त बयान

चीन के विदेश मंत्री वांग यी एक दिन की यात्रा पर पाकिस्तान पहुंचे। यहां पाकिस्तान और चीन के बीच बातचीत हुई जिसके बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया। इस बयान में चीन का कहना है कि वह किसी भी तरह की किसी भी एकपक्षीय कार्रवाई का विरोध करता है और कश्मीर मुद्दे को शांति से सुलझाया जाना चाहिए।

पाकिस्तान ने चीनी मंत्री को जम्मू कश्मीर की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी। इसके बाद उन्होंने कहा कि चीन घाटी के हालात पर करीबी से नजर रखे हुए है। पाकिस्तान की भाषा बोलते हुए चीन ने कहा कि कश्मीर मसला ऐतिहासिक विवाद है। जिसका संयुक्त राष्ट्र घोषणापत्र, प्रासंगिक यूएनएससी प्रस्तावों और द्विपक्षीय समझौतों के आधार पर शांति से हल किया जाना चाहिए। चीन किसी भी एकपक्षीय कार्रवाई का विरोध करता है जो स्थिति को जटिल बनाती है।

बता दें कि कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद चीन ने ही संयुक्त राष्ट्र में इस मसले पर पाकिस्तान का साथ दिया था। उसके अनुरोध पर ही बंद कमरे में कश्मीर को लेकर बैठक हुई थी हालांकि पाकिस्तान और चीन अपने मकसद में नाकाम साबित हुए और किसी भी देश ने इनका साथ नहीं दिया।

(अमर उजाला, इनपुट)

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com