मऊ:शिक्षक दिवस पर याद किये गए सर्वपल्ली राधाकृष्णन

मुजफ्फरुल इस्लाम,घोसी(मऊ)।भारत रत्न पूर्व राष्ट्रपति डा०सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन पूरे क्षेत्र के विद्यालयों में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया।
नगर के मुहल्ला काजीपुरा स्थित मदरसा उस्मानिया में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया।अध्यापकों ने गुरु शिष्य की परम्परा पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए बच्चों से शिक्षित बनने के साथ साथ अनुशासित बनने का आह्वान किया।
तो वही इस्लामी साल का पहला महिना चल रहा है और इस महिने की बहुत सी फ़ज़ीलतें हैं

यह एक अजीब इत्तेफाक है कि दसवी मोहर्रम के दिन तारीखे इस्लामी के दो अहम वाकियात पेश आए। एकझ यौमे आशूरा दूसरा शहादते इमाम हुसैन (रजि०)। तारीखी एतबार से इस दिन की बड़ी फज़ीलत और अहमियत है। इसलिए रमज़ान के रोजों के बाद मोहर्रम के दो रोजों की सबसे ज़्यादा फज़ीलत हदीसे नबवी से मंकूल है

इस अवसर पर क़ाज़ी फैज़ुल्लाह, हाफ़िज़ मुज़फ्फरूल इस्लाम,मौलाना इरशाद नोमानी,मौलाना अज़ीमुर्रहमान क़ासमी,हाफ़िज़ मुनिरुल इस्लाम, अमेना खातून, फातिमा खातून,नाज़मा खातून, फातिमा खातून आदि मौजूद रहे।
सिपाह इब्राहिमाबाद प्रतिनिधि के अनुसार वसुन्धरा कान्वेंट विद्यालय परिसर में शिक्षक दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अनेकानेक मनोहारी कार्यक्रम प्रस्तुत किए।जिसे देख उपस्थित शिक्षक और अभिभावक मंत्र मुग्ध हो गए कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के प्रबंधक श्रीनिवास जायसवाल ने विद्यालय के शिक्षक व शिक्षिका ओ को उपहार देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान ए के मोहपात्रा, प्रीति मजमुदार,राधेश्याम, इरम खान,नुरफिशा खान,संजय पाठक,मु,खालिद,मु,अफजल, मु,नफीस, हरिंद्र ,समीना खान,नरगिस, आदि उपस्थित रहे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity