मऊ:पोखरे से मिट्टी निकाल कर जलूस अपने अंदाज़ में सदर बाजार इमाम चौक पर हुआ समाप्त

मुजफ्फरूल इस्लाम,घोसी मऊ:नगर के शिया बाहुल्य इलाके बड़ागाँव स्थित जाफरी अज़ा खाने से बुधवार की रात्रि चौथी मुहर्रम को मगरिब की नमाज़ के बाद अलम मोबारक का जलूस निकाला गया। जिस में अंजुमन मसुमिया क़दीम रजिस्टर्ड ने नौहा ख्वानी की जलूस बड़ागांव पूर्वी स्थित शिव मन्दिर स्थित पोखरे से मिटटी लेकर अपने क़दीमी रास्तो से होता हुआ सदर बाजार राम जानकी मंदिर स्थित इमाम चौक पे रात्रि 12 बजे समाप्त हुआ।

ये जलूस उस वाक़ए कर्बला की याद में निकाला जाता है कि जब 4 मुहर्रम सन 61 हिजरी को इमाम हुसैन और उन के परिवार को नहरे फोरात के किनारे से हटा दिया जाता है।जब इमाम हुसैन के खैमे में पानी खत्म हो जाता है तो इमाम हुसैन ने अब्बास अलमदार से कहते हैं कि बच्चो के लिए पानी का इंतज़ाम करो इमाम का हुक्म मिलने के बाद जनाबे अब्बास ने मैदान कर्बला में 7 कुएँ खोदते है जिस में पानी के बाजए सिर्फ मिट्टी हाथ लगती है।उसी वाकये की याद में जाफरी अज़ाखाने से अलम निकालकर शिव मंदिर स्थित पोखरे से मिट्टी निकाल कर जलूस अपने रिवायती अंदाज़ में सदर बाजार राम जानकी मंदिर स्थित इमाम चौक पे लाकर रखते है।जुलूस इमाम चौक के पास समाप्त हो जाता है। दौरान जलूस मोज़ाहिर हुसैन, अलमदार हुसैन , शमशाद हुसैन ने नौहा ख्वानी की
*बानो कहेली इहे बार बार

*काहे न घर अईला ललना हमार
और उपस्थित अक़ीदत मंदो ने मातम किया।
इस अवसर पे इश्तेयाक हुसैन, नेसार अली, बब्बन मियां, नज़र हैदर, असगर इमाम, खुशतर, इमरान हैदर, वक़ार अली, जावेद, सलमान, नसीम, शमीमुल हसन, अली असगर, जौन मोहम्मद, मो शादाब, रिज़वान अस्करी, फ़ैज़ शब्बीर,मोहम्मद जोहैर सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity