प्रेस रिलीज़,04 सितंबर 2019,नई दिल्ली:जन अधिकार सम्मेलन का ऐलान और पोस्टर का विमोचन पोपुलर फ्रंट आफ इंडिया 29 सितंबर 2019, रविवार को नई दिल्ली में ‘‘जन अधिकार सम्मेलन’’ के विषय पर एक विशाल जनसभा का आयोजन करने जा रहा है। यह एक दिवसीय जनसभा सुबह 10 बजे से इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित की जाएगी।
जनसभा का ऐलान महासचिव एम. मुहम्मद अली जिन्ना ने किया। उन्होंने नई दिल्ली स्थित मुख्यालय में आयोजित ज़ोनल कमेटी की बैठक में जनसभा का पोस्टर भी जारी किया। इस अवसर पर कार्यकारी सदस्य ई.एम. अब्दुर्रहमान, ज़ोनल अध्यक्ष ए.एस. इस्माईल, ज़ोनल सचिव अनीस अंसारी, मुहम्मद शफीउल्लाह व अन्य ज़ोनल व प्रदेश पदाधिकारी मौजूद थे।