करतारपुर कॉरिडोर मुद्दे पर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच बनी ये सहमति

नई दिल्ली: सूत्रों के मुताबिक करतारपुर कॉरिडोर कैसे काम करेगा इस पर भारत और पाकिस्तान के अधिकारियों के बीच अटारी में हुई तीसरे दौर की बैठक में कुछ बिंदुओं पर सहमति बनी है. तीर्थयात्रियों को वीज़ा की ज़रूरत नहीं, OCI कार्ड वाले भी जा सकते हैं. धर्म के आधार पर कोई भेदभाव नहीं होगा. प्रति दिन पांच हज़ार और उत्सवों पर इससे ज्यादा श्रद्धालुओं को इजाज़त मिलेगी. कॉरिडोर साल भर, हर दिन, खुला रहेगा. श्रद्धालु जत्थों में या अकेले जा सकते हैं.
Ndtv,input

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com