23 वर्षीय महिला ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर दी जान मृतक के पिता ने दहेज उत्पीड़न का लगाया आरोप

मुजफ्फरुल इस्लाम,घोसी(मऊ)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अहमदपुर असना में एक 23 वर्षीय महिला ने अपने ससुराल में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार महिमा पुत्री रविन्द्र उर्फ़ बिंदु निवासी मुहम्मदपुर हसनपुर थाना घोसी की शादी 29 मई 2017 को कोतवाली थाना क्षेत्र के अहमदपुर असना निवासी मुकेश चमार(25 वर्ष) पुत्र राजदेव प्रसाद से हुई थी। मुकेश पेशा से प्लम्बर था। जो कि रोजी रोटी के लिए दिल्ली में कार्य कर अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता था। कुछ ही दिन पूर्व मुकेश अपनी कार्य से छुट्टी लेकर अपने घर अहमदपुर असना गाँव आया था ।

सोमवार की सुबह मुकेश किसी काम से घोसी आया था उसी उपरांत उसकी पत्नी महिमा ने फंखे के हुक में दुपट्टा के सहायता से फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार मृतक की 8 माह की लड़की भी है। घटना की जानकारी होते ही परिवार जनों में शोक की लहर दौड़ गयी। उक्त घटना की जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई तो मौके पर कोतवाली प्रभारी नीरज पाठक, उपनिरीक्षक विनोद दुबे अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुँच शव को कब्जे में लेकर मृतक के परिवारजनों को सूचित किया।

मृतक के परिवारजनों के आने के उपरांत कोतवाली प्रभारी नीरज पाठक ने शव को पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। तो वही मृतक के पिता ने दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए लड़के मां सितमी देवी, पिता राजदेव, पति मुकेश एवं बहन गुड़िया के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी। जिसमे कोतवाली ने उक्त चारो के खिलाफ धारा 498 A , 304 B एवं 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।