मुजफ्फरूल इस्लाम,घोसी(मऊ)। स्थानीय नगर के बड़ागाँव शिया मोहल्ला में रविवार की सुबह मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी घोसी निरंकार सिंह, क्षेत्राधिकारी घोसी श्वेता आतूतोष ओझा द्वारा अपने दल बल के साथ ताजिया रोड का निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर बिजली विभाग के तार व खम्भे की शिकायते अभी तक दूर न होने के बावजूद भी उपजिलाधिकारी निरंकार सिंह ने विद्युत विभाग के अवर अभियंता को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द शिकायतो को दूर करे नही तो कार्यवाही के लिए तैयार रहे। वही क्षेत्राधिकारी घोसी श्वेता आतूतोष ओझा ने कहा कि मोहर्रम पर निकलने वाले जुलूस में अराजकतत्वों को चिन्हित कर उनके खिलाफ जल्द ही कार्यवाही की जाएगी। जुलूस के दौरान सुरक्षा हेतु पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था रहेगी।
Home राज्य उत्तर प्रदेश मऊ:उपजिलाधिकारी मोहर्रम त्योहार के मद्देनजर किया रोड का निरीक्षण,विधुत अभियंता को लगाई...