घोसी(मऊ)। स्थानीय नगर के बैसवाड़ा से आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिम के नेतृत्व में जिलाध्यक्ष फैज़ अहमद द्वारा वसीम रिज़वी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए। कोतवाली गेट तक मार्च निकालकर विरोध जताते हुए घोसी कोतवाली में वसीम रिज़वी के खिलाफ तहरीर दी।
जिलाध्यक्ष फैज़ अहमद ने मीडिया के समक्ष बताया कि वसीम रिज़वी द्वारा इस्लामिक धर्म के आखिरी पैगम्बर मोहम्मद साहब की पत्नी आएशा रज़ी पर अश्लील फ़िल्म बना रहे और इसका अश्लील ट्रेलर रिलीज कर मुस्लिम समुदाय के धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाया जिसकी वजह से कभी भी माहौल बिगड़ सकता है। वसीम रिज़वी के खिलाफ कठोर कार्यवाही करते हुए इस फ़िल्म पर बैन करने की मांग करते हुए वसीम रिज़वी के खिलाफ घोसी कोतवाली में तहरीर भी दी।
इस दौरान मुख्य रूप से महासचिव यूथ डॉ. एम अकबर, सचिव यूथ आदिल खान, सालिम खान, साद खान, अरमान , तबरेज़, साहेब, मोनु, शादाब, वसीम, गुफरान, मोहम्मद अली, जमाल अंसारी, अरशद, समीर, अबुशाद, दानिश, मोहम्मद अख्तर आमिर, अकरम, शमशाद आदि लोग मौजूद रहे।