देश के खुशहाल और स्वास्थ भविष्य के लिए पेड़ लगाए और उनकी रक्षा करें:जमियत यूथ क्लब

प्रेस रिलीज़,रामपुर मनिहारान सहारनपुर
देश के खुशहाल और सवास्थ भविष्य के लिये विचारधाराओं, फिरको और धर्मों में भेदभाव के बगैर हर शख्स को और हर जगह साफ-सुथरे, सर सब्ज पेड लगाऐं ओर उनकी रक्षा करें उक्त विचार जमियत यूथ कलब के
वृक्षारोपण अभियान के अवसर पर जमियत उलेमा ए हिंद की कार्यकारणि सदस्य एवं जामिया दावतुल हक मुईनिया चर्रोह के प्रबंधक मोलाना शमशीर कासमी ने रामपुर मनिहारान व विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण करते हुवे व्यक्त किये

उनहोंने ने कहा कि आज के दौर में इस का कोई स्थान नहीं है कि हम मतभेदों और जात पात में उलझे रहें, हम इतिहास के इस अहम मोड़ पर हैं जहाँ हमें इंसानी ज़िन्दगी को खतरे से बचाना है, हमारे सामने धरती का तापमान (ग्लोबल वार्मिंग), वायलेंस और प्राकृतिक आपदाओं में लगातार बढ़ोतरी के चैलेंज हैं,जिससे महासागरों, नदियों और यहां तक कि सुरक्षित पेयजल की उपलब्धता भी आधुनिक समय का एक प्रमुख मुद्दा बन गया है। इसी वजह से हम ने संकल्प लें कि हम संयुक्त रूप से अपने प्रदूषित और सिकुड़ते पानी के भण्डारो को पुनर्प्राप्त करने और अपने जंगलों, शहरों और गांवों की रक्षा करने के लिए पेड़ लगाने का अभियान चलाएंगे। उनहोंने ने कहा कि यह वतन हम सब का है और हम सब को मिल कर इसे सजाना है। ओर हरयाली लाना हे हरियाली के बिना, साफ पानी तक पहुंच संभव नहीं है।

जमियत उलेमा ए हिंद के महासचिव हजरत मोलाना महमुद मदनी पुर्व सांसद राज्य सभा ने स्वामी चिदांनद सरस्वती जी महराज के साथ ऋषिकेश आश्रम से इस आंदोलन की शुरूआत की तहसील स्तर पर जमियत के सभी कार्यकर्ता इस अभियान में महनत से लगे हुवे हें
मोलाना शमशीर कासमी व प्रधान हाजी यासीन ने ग्राम चर्रोह में वृक्षारोपण किया इस अवसर. चोधरी सादिक चोधरी नईम चोधरी जहांगीर मोलाना हुसेन अमजद मुबारक अवेस हुसेन आदि। उपस्थित रहे

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity