उन्नाव रेप केस:कांग्रेस ज़िला अल्पसंख्यक विभाग ने चलाया हस्ताक्षर अभियान

जौनपुर/मुख्यालय:उन्नाव की रेप पीड़िता बेटी व वकील की उच्च स्तरीय इलाज की व्यवस्था, आरोपी कुलदीप सिंह सेंगर को तिहाड़ जेल में ट्रांसफर करने, पीड़ित परिवार को एक-एक करोड़ का मुआवजा देने सहित पांच मांगों को लेकर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग ने हस्ताक्षर अभियान चलाया।

कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष रेयाज अहमद राज के नेतृत्व मे उन्नाव की रेप पीड़िता बेटी को न्याय दिलाने के लिये शहर के बदलापुर पड़ाव पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।

जिसमें महिलाओं, युवाओं, समेत आम जनमानस से हस्ताक्षर कराए गये जिलाध्यक्ष रेयाज अहमद राज ने कहा कि बेटियों की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार में बहू-बेटियां सुरक्षित नहीं हैं। भाजपा का नारा “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” कोरा साबित हुआ दिखाई दे रहा है।

शाहनवाज़ खान शहर महासचिव कांग्रेस पार्टी ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बिल्कुल ही ध्वस्त हो चुकी है। पूरे प्रदेश में अराजकता का माहौल है। श्री शाहनवाज नें बताया कि ये हस्ताक्षर अभियान पांच सूत्री मांगों को लेकर चलाया जा रहा है।

इस अवसर पर वरिष्ठ कांग्रेसी नेता फैसल हसन तबरेज़,विकास तिवारी,पंकज सोनकर,साहिल,मोहम्मद फ़ैज़,कैफ़ राईन,सैफ़ सिद्दीक़ी,आमिर क़ुरैशी, ज़ाहिद, मोहम्मद आरिफ़, सफ़दर रज़ा, मोहम्मद साजिद,सय्यद समर अब्बास,मोहम्मद ज़ैद,फिरदौस तौहीद अहमद,मेहंदी खान,महमूद खान आदि भारी संख्या में मौजूद रहे|

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity