मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली:लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया, क्योंकि समाजवादी पार्टी के सांसद आजम खान ने 25 जुलाई को सदन की कार्यवाही को देख रही भाजपा की रमा देवी के खिलाफ अपनी ना पसंदीदा टिप्पणी’ के लिए माफी मांगी।
आज़म खान ने यह कहते हुए माफी मांगी ‘मैं नौ बार विधायक, कई बार मंत्री, एक बार राज्यसभा सदस्य भी रहा हूं। मैं संसदीय कार्य मंत्री भी था। मैं विधायी प्रक्रियाओं को जानता हूं।
हालांकि, अगर मेरे शब्दों से किसी को ठेस पहुंची है, तो मैं माफी मांगता हूं,
स्पीकर ओम बिरला ने खान को एक और मौका देने के लिए सदन से कहा, और उनकी माफी स्वीकार कर ली, और उनसे इस तरह की बातों को दोहराने के लिए नहीं कहा। बिड़ला ने कहा, ‘आजम खान ने माफी मांग ली है और सभी सदस्यों को अलंकरण बनाए रखना चाहिए ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो।’