शिक्षा के जरिए ही हमारे युवा विकास की ओर अग्रसर होंगे:उमैर जलाल

*शाही पैलेस मऊआइमा एजुकेशनल सोसाइटी की मीटिंग*

27 जुलाई शनिवार मऊआइमा प्रयागराज,
शिक्षा अनमोल नेमत है ,इस्लाम धर्म में शिक्षा हासिल करने पर खूब उभारा गया है ,उक्त बातें मऊआइमा शाही पैलेस में मऊआइमा एजुकेशनल सोसाइटी की तरफ से अहम् मीटिंग में मौलाना वसीम मज़ाहिरी नाज़िम मदरसा अबु बकर सिद्दीक़ ने कहीँ ,उन्होंने कहा यह अत्यंत दुखद जो चीज़ हमारे इस्लाम में मना है हमारे क़स्बे के अक्सर युवा नशा में विलुप्त हैं ,उन्होंने कहा जो नशा में विलुप्त हैं ऐसे लोग खुद की ज़िन्दगी बर्बाद कर रहे हैं उनहोंने कहा हम और आपकी ज़िम्मेदारी इन युवा को समझाएं ,उन्होंने कहा तालीम की दूरी की वजा से हमारे नौजवान नशा जैसे गलत आदत की चपेट में हैं ,युवा आलिम मुफ़्ती फजलुर्रहमान इलाहाबादी ने कहा ,कामयाबी बिना क़ुरबानी के नही मिलती इसलिए तालीम के मैदान में कठिन परिश्रम करें ,उन्होंने कहा यह बात अफसोसजनक है तालीम के मैदान में मऊआइमा क़स्बा बहुत ही ज़्यादा पीछे है

यहाँ के अधिकांश छात्रों का इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन कोटे से ही होता है ,मेरिट से एडमिशन में अक्सर छात्र नाकाम रहते हैं ,उन्होंने युवाओं से अपील किया कि अपनी ज़बान और कलाम की जरिए मज़बूत करके देश और क़ौम की सेवा करें ,मऊआइमा एजुकेशनल सोसायटी के अध्यक्ष अल्ताफ हुसैन ने कहा इस तंज़ीम का मक़सद तालीम की तरफ युवाओं को अग्रसर करना है ,उन्होंने कहा ज़्यादा से ज़्यादा युवा इस तंज़ीम से जुड़ कर फायदा उढायें , सोसाइटी के उपाध्यक्ष अम्मारा अंसारी और अम्मार आरिफ ने भी तालीम के मैदान में आगे बढ़ने पर ज़ोर दिया ,

सोसाइटी के सरपरस्त उमैर जलाल ने कहा शिक्षा के बेगैर हम विकास नहीं कर सकते ,उन्होंने युवायों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने पर ज़ोर दिया ,उन्होंने कहा मेरी यह कोशिश रहेगी की मऊआइमा क़स्बे के युवा तालीम के मैदान में आगे बढ़ें उसके लिए मैं हर तरह की सहायता के लिए तैयार हों ,उन्होंने युवाओं से कहा आप मेरे छोटे भाई की तरह हो विकास की ओर अग्रसर करना यह मेरी जिम्मेदारी है लेकिन शर्त यही है आप लोग तालीम के लिए क़ुरबानी दें ,मीटिंग का आगाज़ कारी मोहम्मद शादाब की तिलावत से हुवा ,बारिश के बावजूद भी भारी संख्या में युवा मीटिंग में पहुंचे ,हाफिज मोहम्मद साकिब ,कारी शादाब ,हाफिज दानिश ,सैफ अंसारी ,अर्हम आरिफ ,मोहम्मद अरशद ,मोहम्मद ज़ैद ,सलमान सिद्दीकी आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे मुफ़्ती फजलुर्रहमान इलाहाबादी की दुआ पर मीटिंग समाप्त हुई ,

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity