मिल्लत टाइम्स,लखनऊ:सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे विवादित गाने के मामले में यूपी पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है. इन्हें सोशल मीडिया पर गाने को पोस्ट करने के आरोप में हिरासत में लिया गया है. इस विवादित गाने के गायक को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है.
सिंगर वरुण उपाध्याय (वरुण बहार ) के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज पुलिस थाना में मामला दर्ज है. वरुण उपाध्याय को गिरफ्तार भी कर लिया गया है. वरुण के गाए गाने, “जो ना बोले जयश्री राम उसको भेजो कब्रिस्तान” पर विवाद खड़ा होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है. आरोपी गायक को गोंडा से लखनऊ लाया गया है.