ऐडवोकेट सैयद फरजंद अली राजस्थान हाईकोर्ट के जस्टिस बने।

अशफाक कायमखानी जयपुर।
राजस्थान हाईकोर्ट के लिये ऐडवोकेट कोटे से आज नो ऐडवोकेट के जस्टिस बनने के आदेश जारी हुये। जिनमे चित्तौड़गढ़ के मुल निवासी व जोधपुर हाईकोर्ट मे वकालत कर रहे सैयद फरजंद अली भी बनने वालो मे एक जस्टिस है। नवनियुक्त जस्टिस सैयद फरजंद अली राजस्थान के न्यायीक इतिहास मे एडवोकेट कोटे से बनने वाले दूसरे व वैसे छठे मुस्लिम जस्टिस है।

राजस्थान हाईकोर्ट मे मुस्लिम जस्टिस बनने वालो मे पहले राजस्व मण्डल सदस्य रहते सर्विसेज कोटे से मालपुरा निवासी जस्टिस फारूक हसन नकवी फिर सर्विसेज कोटे से ही यूपी निवासी जस्टिस मोहम्मद असगर अली चोधरी व जस्टिस मोहम्मद यामिन थे। उनके बाद एडवोकेट कोटे से पहले सुजानगढ़ निवासी जस्टिस मोहम्मद रफीक व फिर सर्विसेज कोटे से झाड़ोद डीडवाना निवासी जस्टिस भंवरु खा थे। अब जाकर ऐडवोकेट कोटे से जस्टिस सैयद फरजंद अली बतोर हाईकोर्ट जस्टिस नियुक्त किये गये है। उक्त बने जस्टिस साहिबानो मे जस्टिस फारुक हसन व मोहम्मद यामीन अली के सेवानिवृत्ती के बाद निधन हो चुका है। एवं जस्टिस मोहम्मद असगर अली चोधरी व जस्टिस भंवरु खा सेवानिवृत्ती के बाद खिदमत ऐ खल्क मे लगे हुये है। जबकि जस्टिस मोहम्मद रफीक राजस्थान हाईकोर्ट मे सीनियर जस्टिस क तौर पर कार्यरत है।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity