अशफाक कयामखानी,जयपुर
सीकर: एसओजी ने रविवार को नये मेडिकल कॉलेजों में नौकरी दिलवाने एवं टेन्डर दिलवाने के नाम पर 66 लाख की धोखाधड़ी करने वाले एमबीबीएस डाक्टर पारूल शर्मा को सीकर से गिरफ्तार किया है।
अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस, एटीएस एवं एसओजी श्री अनिल पालीवाल ने बताया कि परिवादी पूरण यादव ने एक रिपोर्ट पेश की कि वर्ष 2017 में आलोक शर्मा व संजय शर्मा के मार्फत पारूल शर्मा नाम के व्यक्ति से सचिवालय की सरस पार्लर की कैंटीन में मुलाकात हुई, जिसने अपने आप को सीकर मेडिकल कॉलेज में नोडल ऑफिसर व एमबीबीएस डाक्टर होना बताया व राजनीतिक पहुॅच का हवाला दिया तथा परिवादी को झांसा दिया कि मैं सात नये मेडिकल कॉलेज में एल्यूमिनियम व ग्लास कार्य हेतु टेण्डर दिलवाने व लैब टैक्नीशियन व एलडीसी के पदों पर नियुक्ति करवा दूंगा। इस प्रकार परिवादी से अलग अलग तारीखों में करीब 66 लाख रूपये ले लिये और परिवादी को चिकित्सा विभाग, राजस्थान सरकार के फर्जी नियुक्ति आदेश व कागजात दे दिये। टेंडरों के लिए भी इण्डियन मेडिकल सर्विसेज कॉपरेशन लिमिटेड के फर्जी वर्क आर्डर दे दिये।
आरोपी पारूल शर्मा पुत्र श्री प्रेम प्रकाश शर्मा निवासी रामलीला मैदान के पास, सीकर को रविवार को एसओजी के पुलिस निरीक्षक श्री धर्मवीर सिंह द्वारा सीकर से गिरफ्तार किया गया।
श्री पालीवाल ने बताया कि पूछताछ में आरोपी पारूल शर्मा ने वर्ष 2008 में एसएमएस मैडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करना बताया है। आरोपी से धोखाधड़ी की रकम व इसके अन्य साथियों के बारे में पूछताछ जारी है।