शेखावाटी के सपूत विवेक कुमार प्रधानमंत्री व अजय भादू‌‌ राष्ट्रपति के निजी सचिव बनने से जनपद को काफी उम्मीद

अशफाक कायमखानी।जयपुर।
हालांकि शेखावाटी जनपद के सियासी जन नेताओ के भारतीय स्तर पर अहम पदो पर रहने के अलावा अहम जिम्मेदारी निभाने का रिकार्ड बनाया है। लेकिन जनता मे अक्सर रुक रुक कर एक बात सूनने मे मिलती रहती थी कि असल राज तो ब्यूरोक्रेट्स चलाते है। अब जाकर शेखावाटी के झूंझुनू के सपूत व भारतीय विदेश सेवा के अधिकारी विवेक कुमार को भारत के प्रधानमंत्री व सीकर के सपूत व भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अजय भादू को राष्ट्रपति का निजी सचिव बनाया गया है।

भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी अजय भादू 1996 बैच के गुजरात कैडर मे नियुक्त होने के बाद गुजरात की तत्कालीन मुख्यमंत्री आनंदी बेन के सचिव भी रह चुके है। जबकि भारतीय विदेश सेवा के लिये 2004 मे चयनित विवेक कुमार रसिया व आस्ट्रेलिया मे सेवाऐ देने के बाद 2014 मे प्रधानमंत्री कार्यलय मे सेवा देने के बाद अब प्रधानमंत्री के निजी सचिव नियुक्त हुये है।

सीकर की बहु प्रतिभा पाटिल भारत की राष्ट्रपति व बेटा भैरोसिंह शेखावत उपराष्ट्रपति पद पर रहने के अलावा तत्तकालीन समय मे सीकर के सांसद चोधरी देवीलाल उप प्रधानमंत्री व बलराम जाखड़ लोकसभाध्यक्ष के अलावा केंद्र मे मंत्री रहे। शेखावाटी के शीशराम ओला, दोलतराम सारण, अय्यूब खान, जगदीप धनखड़, सुभाष महरिया, महादेव सिंह, भी केंद्र मे मंत्री का ओहदा पाया है। भारत के प्रधानमंत्री बने चंद्रशेखर के वंशक का निकास भी उदयपुरवाटी के गुढा क्षेत्र से था। इसके अलावा शेखावाटी की बेटी कमला बेनीवाल राज्यपाल रह चुकी है। वही बेटे जगदीप धनखड़ को अभी अभी पश्चिम बंगाल का राज्यपाल बनाया गया है।

अढाणी, रिलायंस, टाटा , गोदरेज व वीपरो को छोड़कर बाकी बिड़ला, बांगड़, गोयनका, पौद्दार, रुईया, मोदी, खेतान, तोदी, मित्तल, एमडीएच, तापड़िया, बजाज, साबू, सोभासरीया, सिंघानिया, मोररका, गोयनका सहित अनेक नामी उधोगपति भी शेखावाटी जनपद के रहने वाले है।

भारत सियासत मे अहम किरदार अदा करने वालो के अलावा अधीकांश नामी उधोगपतियो का तालूक शेखावाटी की धरती से होने के बावजूद आज भी विकास के नाम पर वो सबकुछ नही हो पाया जिसकी उम्मीद व आवश्यकता शेखावाटी जनपद की अवाम को थी। जब जब विकास व ओधोगिक क्रांति की बात जनपद मे उठती थी तो लोग कहते थे कि असल सरकार तो ब्यूरोक्रेट्स ही पर्दे के पिछे से चलाते है। अब जाकर शेखावाटी के सपूत ब्यूरोक्रेट्स बनकर भारत के प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति के निजी सचिव बनने के बाद जनपद मे कितना बदलाव आता है। उसको देखना होगा।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity