वेस्टइंडीज दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान रविवार को मुम्बई में किया.3 अगस्त से 3 सितंबर तक खेली जाएगी सीरीज.

जीशान नैयर:इस दौरे में 3 टी20 3 वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे
जैसा कि पिछले कई दिनों से अटकलें थी कि अलग अलग फॉर्मेट में अलग कप्तान हो इसको ख़ारिज कर दिया गया है.

कप्तान विराट कोहली ही टीम इंडिया का नेतृत्व करेंगे वहीं टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी ने ख़ुद को अगले दो महीने तक क्रिकेट से दूर रहने का फ़ैसला किया है. वेस्टइंडीज दौरे से पहले ही अपना नाम वापस ले लिया था। धौनी ने पहले ही आर्मी में ट्रेनिंग के लिए छुट्टी मांगी थी। वर्ल्ड कप 2019 के बाद धौनी के संन्यास को लेकर भी कई चर्चा थीं, लेकिन इनसब पर भी अब विराम लग गया है।

टी20 की टीम इस प्रकार है – विराट कोहली (कप्तान)
रोहित शर्मा (उपकप्तान) शिखर धवन,केएल राहुल,श्रेयस इय्यर, मनीष पांडे,ऋषभ पन्त,क्रुणाल पांडेय रविन्द्र,जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, राहुल चाहर, भुवनेश्वर कुमार,खलील अहमद, दीपक चाहर,नवदीप सैनी शामिल है

टी20 में राहुल चाहर और नवदीप सैनी नया चेहरा है

वही अनुभवी तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह,हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव,और युजवेंद्र चहल को आराम दिया गया है।
वही विश्व कप में शिखर धवन अंगूठे ने चोट के कारण बाहर हो गए थे इस सीरीज में उन्होंने वापसी की है,

वनडे की टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान)
रोहित शर्मा (उपकप्तान) शिखर धवन,केएल राहुल,श्रेयस इय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत,रविन्द्र जडेजा, कुलदीप यादव, यजुवेंद्र चहल केदार जाधव,मोहम्मद शमी,भुवनेश्वर कुमार, ख़लील अहमद,नवदीप सैनी शामिल है,

टेस्ट टीम इस प्रकार है- विराट कोहली (कप्तान) अजिंक्ये रहाणे (उपकप्तान) मयंक अग्रवाल, केएल राहुल,चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी,रोहित शर्मा,ऋषव पन्त, व्रिद्धिमान साहा,आर अश्विन,रविन्द्र जडेजा,कुलदीप यादव, इशांत शर्मा,मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव

साहा चोट के बाद वापसी कर रहें हैं साहा ने अपना आख़िरी टेस्ट जनवरी 2018 में दक्षिण अफ़्रीका के विरुद्ध खेला था. वहीं रोहित शर्मा को एक बार फ़िर टेस्ट टीम में जगह दी गई है,

पहला टी20 3 अगस्त को फ़्लोरिडा में वही दूसरा टी20 4 अगस्त को फ़्लोरिडा में खेला जाएगा तीसरा टी20 6 अगस्त को गुयाना में खेला जाएगा सभी मैच भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे खेला जाएगा

जबकि वनडे सीरीज़ 8,11और 14 अगस्त को गुयाना,और पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जाएगा सभी मैच भारतीय समय अनुसार शाम 7 बजे से खेला जाएगा,

टेस्ट मैच 22 अगस्त और 30 अगस्त को एंटीगुआ और जमैका में खेला जायेगा

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity