रूट – बेयरोस्टो के दोहरे शतकीय साझेदारी के आगे भारतीय गेंदबाज पस्त

नई दिल्ली, (नसीम अख्तर) इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पांचवां और आख़िरी टेस्ट मैच 7 विकेट से जीत कर सीरीज को 2–2 की बराबरी में खत्म किया। बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड को चौथी पारी में 378 रनों का विशाल टारगेट मिला था, जिसे इंग्लैंड ने आसानी से 76.4 ओवर में मात्र अपने 3 विकेट गंवाकर अपने कब्जे में कर लिया।

इंग्लैंड ने पांचवें दिन खेल की शुरुआत 57 ओवर में 259 रन से की। इसके बाद टीम ने जो रूट और जॉनी बेयरोस्टो की दोहरे शताकीय साझेदारी की बदौलत पहले ही सेशन में मैच पर कब्जा कर लिया। मेजबान टीम के लिए चौथी पारी में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने क्रमशः 142 और 114 रनों की नाबाद पारियां खेली।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में 10 विकेटों के नुकसान पर 416 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। भारत की तरफ़ से ऋषभ पंत ने ताबो तोड़ 146 रनों की पारी खेली वहीं ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने भी 104 रनों की शतकीय पारी खेली।

भारत के 416 रनों के जवाब में मेज़बान इंग्लैंड की टीम 284 रनों के स्कोर पर सिमटने के साथ ही 132 रनों से पिछड़ भी गई।भारत की तरफ़ से तेज़ गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 4 तथा शमी ने 2 विकेट लिए। वहीं पहली बार टेस्ट मैच की कप्तानी कर रहे तेज़ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट लिए। दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने 245 रनों का स्कोर बनाया जिससे इंग्लैंड की टीम को 378 रनों को एक विशाल लक्ष्य मिला, जिसे मेजबान टीम ने आसानी से 3 विकेट के नुकसान से हासिल कर लिया।

इंग्लैंड ने ड्रॉ कराई टेस्ट सीरीज

यह टेस्ट मैच भारत और इंग्लैंड के बीच पिछले साल खेली गई सीरीज का हिस्सा था। पिछले साल कई खिलाडियों के कोरोना संक्रमित होने के कारण आख़िरी टेस्ट मैच को रद्द कर दिया गया था, जो अब बर्मिंघम में आयोजित किया गया था। इंग्लैंड की टीम यह मुकाबला जीतने के साथ साथ सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराने में भी कामयाब हो गई। पिछले साल हुई इस सीरीज के पहले टेस्ट का कोई नतीजा नहीं निकला था। वहीं, भारत ने दूसरे और चौथे टेस्ट में जीत दर्ज की थी जबकि इंग्लैंड ने तीसरे मैच में बाजी मारी थी।

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com