टीम इंडिया ने दिवाली के मौके पर दिया देश को जीत का तोहफा, मेलबर्न में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया

नई दिल्ली,  भारत ने टी20 विश्वकप 2022 के पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हरा दिया। कहा जा रहा है टीम इंडिया की तरफ से यह फैंस को  दिवाली का गिफ्ट है।

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 160 रनों का लक्ष्य दिया था। इसके जवाब में भारत ने आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर लक्ष्य हासिल कर लिया। विराट कोहली एक बार फिर मैच के किंग बन गए उनका तूफानी प्रदर्शन रहा, उन्होंने 82 रनों की नाबाद पारी खेली।

पाकिस्तान की तरह भारत की शुरुआत भी खराब रह।. उसने अपने शुरुआत 4 विकेट बहुत ही जल्दी खो दिए. लेकिन कोहली और हार्दिक पांड्या ने मोर्चा संभाले रखा। कोहली ने 53 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 82 रन बनाए। उनकी इस पारी में 6 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। जबकि पांड्या ने 37 गेंदों का सामना करते हुए 40 रन बनाए. उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया।

कप्तान रोहित शर्मा और केएल राहुल इस मुकाबले में फेल साबित हुए। रोहित 4 रन बनाकर आउट हुए। केएल राहुल भी 4 रन बनाकर आउट हुए। सूर्यकुमार यादव ने 10 गेंदों का सामना करते हुए 15 रन बनाए। उनकी इस पारी में 2 चौके शामिल रहे। अक्षर पटेल भी कुछ खास नहीं कर पाए। वे रन आउट हुए।

दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर आउट हुए. रविचंद्रन अश्विन आखिरी ओवर में बैटिंग करने पहुंचे और उन्होंने आखिरी गेंद पर 1 रन लेकर भारत को जीत दिला दी। इस तरह टीम इंडिया ने 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ जीत दर्ज की।

पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन बनाए. इस दौरान टीम के लिए इफ्तिखार अहमद ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने 34 गेंदों का सामना करते हुए 4 छक्कों और 2 चौकों की मदद से 51 रन बनाए।

मसूद ने नाबाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने 42 गेंदों में नाबाद 52 रन बनाए. मसूद की इस पारी में 5 चौके शामिल रहे. कप्तान बाबर आजम बिना खाता खोले आउट हो गए। रिजवान 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। शादाब खान 5 और हैदर अली 2 रन बनाकर आउट हुए।

भारत के लिए शानदार गेंदबाजी करते हुए अर्शदीप सिंह और हार्दिक पांड्या ने 3-3 विकेट लिए. अर्शदीप ने 4 ओवरों में 32 रन दिए। हार्दिक ने 4 ओवरों में 30 रन दिए। मोहम्मद शमी ने 4 ओवरों में 25 रन देकर 1 विकेट लिया। भुवनेश्वर कुमार ने 4 ओवरों में 22 रन देकर 1 विकेट लिया।

 

SHARE