सेमीफाइनल में भारत की शर्मनाक हार, इंग्लैंड ने 10 विकेट से हराया

नई दिल्ली, भारत को टी20 विश्वकप 2022 के दूसरे सेमीफाइनल मैच में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा। उसे इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ इंग्लैंड ने फाइनल में जगह बना ली है। अब उसका मुकाबला पाकिस्तान से 13 नवंबर को होगा।

टीम इंडिया की हार के साथ ही करोड़ों फैंस का दिल टूट गया। इस ने विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे कई खिलाड़ियों के सपनों पर पानी फेर दिया. भारतीय टीम 2007 के बाद अभी तक टी20 विश्वकप का खिताब नहीं जीत पाई।

दूसरे सेमीफाइनल में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी भारतीय टीम ने 20 ओवरों में 168 रन बनाए. इस दौरान भारत की ओपनिंग जोड़ी प्लॉप रही. केएल राहुल महज 5 रन बनाकर आउट हुए।

जबकि कप्तान रोहित ने 28 गेंदों में 27 रन ही बना सके. विराट कोहली और हार्दिक पांड्या ने बखूबी जिम्मेदारी निभाते हुए अर्धशतक लगाए. कोहली ने 40 गेंदों में 50 रन बनाए। जबकि हार्दिक ने 33 गेंदों में 63 रन बनाए. उन्होंने 5 छक्के और 4 चौके लगाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज सफल नहीं रहा।

भारत के लिए दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम के लिए जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ने रनों की बारिश कर दी. बटलर ने 49 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 80 रन बनाए। उन्होंने 9 चौके और 3 छक्के लगाए. जबकि हेल्स ने 47 गेंदों में नाबाद 86 रन बनाए. उन्होंने 7 छक्के और 4 चौके जड़े. भारतीय खेमे का कोई भी गेंदबाज इनके सामने टिक नहीं पाया।

भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन सबसे ज्यादा महंगे साबित हुए. उन्होंने 2 ओवरों में 27 रन लुटा दिए. मोहम्मद शमी ने 3 ओवरों में 39 रन लुटाए। भुवनेश्वर कुमार ने 2 ओवरों में 25 रन दिए। हार्दिक पांड्या ने 3 ओवरों में 34 रन दिए. अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह भी कुछ खास नहीं कर पाए. अर्शदीप ने 2 ओवरों में 15 रन दिए. जबकि अक्षर ने 4 ओवरों में 30 रन दिए।

 

SHARE
आप अपना लेख, न्यूज़, मजमून, ग्राउंड रिपोर्ट और प्रेस रिलीज़ हमें भेज सकते हैं Email: millattimeshindi@gmail.com