मॉब लिंचिंग:झारखंड मे तंत्र-मंत्र के शक में दंपती समेत चार बुजुर्गों की पीट-पीटकर हत्या

रांची.झारखंड के गुमला जिले में अज्ञात हमलावरों नेदंपती समेत 4 लोगोंकी पीट-पीटकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है किशनिवार रात को करीब 12 नकाबपोश लाठी-डंडों से लैस होकर पहुंचे और चारों को चौराहे पर लाकर जमकर पीटा। डर सेकिसी भी ग्रामीण ने उनका विरोध नहीं किया। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर फरार हो गए।

एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सभी मृतक सिसई के पिसकारी गांव के हैं और अपने घरों में तंत्र-मंत्र करते थे। हत्या का कारण अंधविश्वास से जुड़ा हो सकता है। मरने वालों की पहचान सुना उरांव (62), फगनी (60), चापा भगत (62) और उसकी पत्नी पीरी देवी (60) के रूप में हुई है।

दो दिन पहलेबिहार में हुई थीमॉब लिंचिंग

बिहार के सारण जिले में गुरुवार रात गांववालों ने तीन युवकों को पशु चोरी के शक मेंपीट-पीटकर मार डाला था। ग्रामीणों काआरोप था किवे पिकअप में मवेशी चोरी करके ले जा रहे थे। इसी दौरान कुछ लोगों ने उन्हें पकड़ लिया। पिटाई से दो युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई थी।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity