बिहार में मॉब लिंचिंग:छपरा में पशु चोरी के शक में 3 मुस्लिमों की पीटकर हत्या,7 गिरफ्तार

छपरा के बनियापुर में ग्रामीणों 3 लोगों को पशु चोरी के आरोप में पकड़ा था। बताया जा रहा है कि ग्रामीणों की पिटाई से दो की मौके पर ही मौत हो गई।वहीं एक अन्य ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

मिल्लत टाइम्स,बिहार:बिहार में एक बार फिर मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। यहां सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात मवेशी चोरी करने के आरोप में ग्रामीणों ने तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मामले में एफआईआर दर्ज कर अब तक सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पिठौरी गांव में तीन से चार लोग मवेशी चोरी करने की नियत से रात को एक वाहन (पिकअप वैन) लेकर पहुंचे थे। इसी क्रम में ये एक घर से मवेशी खोलकर वाहन में चढ़ा रहे थे, तभी घर के लोग जाग गए और शोर मचाने लगे। इसके बाद शोर सुनकर पहुंचे गांव के अन्य ग्रामीणों ने तीन संदिग्ध चोरों को पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी।

इस पिटाई में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घायल अवस्था में एक को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया।

पूरे मामले की छानबीन कर रही पुलिस

मृतकों की पहचान पास के ही मुस्तफापुर गांव के रहने वाले नौशाद कुरैशी, राजू नट और विदेश नट के रूप में हुई है। सारण के पुलिस अधीक्षक हरिकिशोर राय ने बताया कि सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। शवों को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है।(इनपुट एनबीटी)

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity