सोनभद्रः उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में जमीनी रंजिश में 9 लोगों की हत्या कर दी गई है। मामला जिले के घोरावल कोतवाली के उम्भा गांव का है। यहां काफी समय से 2 पक्षों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था, बताया जा रहा है कि फायरिंग गांव के प्रधान और उनसे साथियों द्वारा की गई है। इस दौरान 9 लोगों की मौत हो गई, जबकि 25 लोग घायल हो गए है। मरने वालों में 6 पुरूष और 3 महिलाएं शामिल हैं।
9 लोगों की हत्या के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जिले के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर स्थिति का जायजा ले रहे हैं। साथ ही गांव में कोई अनहोनी न हो इसके लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के बारे में सूचना मिलने तक स्थिति स्पष्ट नहीं हो पाई है।