मिल्लत टाइम्स,नई दिल्ली 16 जुलाई 2019 को थाना क्षेत्र अमन विहार, जिला रोहिणी दिल्ली में अराजक तत्वों द्वारा मौलाना मोहम्मद मोमिन पर हुए जानलेवा हमले व जबरन ‘‘जय श्रीराम’’ का नारा लगवाने के संबंध में सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी के एक प्रतिनिधि मंडल ने पार्टी के दिल्ली प्रदेश संयोजक डा. निजामुद्दीन खान के नेतृत्व मे दिल्ली पुलिस आयुक्त को एक मांग पत्र देकर अभियुक्तों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही में तेजी लाने को कहा है। मांग पत्र में कहा गया है कि दिनांक 20 जून 2019 को थाना अमन विहार, जिला रोहिणी के अंतर्गत मदरसा जामिया आलिया नूर रोहिणी सेक्टर 20 में अध्यापक के रूप में कार्यरत मौलाना मोहम्मद मोमिन, जो मदरसा के निकट पार्क में टहलने गए थे, पर कुछ कार सवारों द्वारा जानलेवा हमला किया गया था तथा उनसे जबरन ‘‘जय श्रीराम’’ के नारे लगवाने की कोशिश की गई थी।
इस संबंध में पीड़ित द्वारा थाना अमन विहार में मुक़द्दमा भी दर्ज हुआ है। सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया द्वारा उक्त प्रकरण में दिनांक 28 जून 2019 को दोषियों के खिलाफ तत्काल कड़ी कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर डीसीपी कार्यालय, थाना बेगमपुर के समक्ष विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया गया था, जिस पर रोहिणी जिला पुलिस उपायुक्त महोदय ने दोषियों के खिलाफ तुरंत कड़ी कार्यवाही तथा उन्हें गिरफ्तार किये जाने का आश्वासन दिया था। परंतु अभी तक इस दिशा में कोई ठोस कार्यवाही सामने नहीं आई है और न ही अभी तक किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी हुई है।
मांग पत्र में दिल्ली पुलिस आयुक्त से आग्रह किया गया है कि वह उक्त प्रकरण को गंभीरतापूर्वक संज्ञान में लेते हुए तत्काल प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए पीड़ित को न्याय दिलायें तथा यह भी सुनिश्चित करें कि भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। प्रतिनिधि मंडल मे
सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया दिल्ली प्रदेश संयोजक डा. निजामुद्दीन खान खान के साथ मै. इलियास, मो. शोएब व मो. आलम भी थे।