मिल्लत टाइम्स,पणजी:गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शनिवार को मंत्रिमंडल में फेरबदल किया। कांग्रेस से भाजपा में शामिल हुए 10 में से तीन विधायकों को मंत्री बनाया गया। इसके अलावा भाजपा विधायक और डिप्टी स्पीकर माइकल लोबो भी मंत्रिमंडल में शामिल हुए। इससे पहले सावंत ने गोवा फॉर्वर्ड पार्टी (जीपीपी) के तीन और एक निर्दलीय विधायक को मंत्री पद से हटा दिया।
सावंत ने शुक्रवार को ही इन विधायकों से मंत्री पद छोड़ने के लिए कहा था। हालांकि, जीपीपी का कहना था कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व से बातचीत के बगैर उनके मंत्री इस्तीफा नहीं देंगे। इसके बादमुख्यमंत्री सावंत ने उप-मुख्यमंत्री विजय सरदेसाई, विनोद पालीनकर, जयेश सलगांवकर (जीपीपी) और रोहन खांटी (निर्दलीय विधायक) को मंत्रिमंडल से बाहर कर दिया।
कांग्रेस के 10 विधायक भाजपा में शामिलहुए थे
मुख्यमंत्री सावंत बुधवार को कांग्रेस के 15 में 10 विधायकों को लेकर दिल्ली पहुंचे थे। यहां भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद सभी विधायक भाजपा में शामिल हुए थे। इनमें से पूर्व नेता प्रतिपक्ष चंद्रकांत कावलेकर, जेनिफर मोन्सेराते, फिलिप नेरी रॉड्रिग्स को शनिवार को मंत्रि पद की शपथ दिलाई गई।
राष्ट्रीय नेतृत्व से बात कर भाजपा को समर्थन दिया था: जीपीपी
मंत्रिमंडल से इस्तीफा मांगने को लेकर जीपीपी के मंत्रियों ने कहा था कि हम एनडीए का हिस्सा हैं और भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व से बात कर राज्य में भाजपा को समर्थन दिया था। इसमें राज्य भाजपा के मौजूदा नेतृत्व से कोई बातचीत नहीं हुई थी। हम एनडीए नेताओं से बातचीत के बाद ही अगला कदम उठाएंगे। अभी तक हमें वहां से कोई संदेश नहीं मिला।(इनपुट भास्कर)