दस्तूर,मुल्क और आवाम के खिलाफ कोई भी फैसला क़ुबूल नहीं,जुल्म रोको मुल्क बचाओ प्रोग्राम में एहतिजाज करने वालों का बयान।

ऑल इंडिया इमाम्स काउंसिल की जानिब से जंतर मंतर पर होने वाले धरना प्रदर्शन में मुल्क भर के तमाम मस्लकों के धर्मगुरुओं, लीडरों और रहनुमाओं ने सखताब किया।

(प्रेस विज्ञप्ति)10 जुलाई 2019 शाहीन बाग,नई दिल्ली।
अपने मुल्क की खुशहाली और सलामती को कायम रखना जिस तरह हर हिंदुस्तानी शहरी का फर्ज है उसी तरह दस्तूरी, तहज़ीबी, और समाजिक लिहाज से उस को नुकसान पहुंचाने वालों से बचाना भी जरूरी है ।
इहतेजाजी प्रोग्राम में सदारति खिताब करते हुए ऑल इंडिया इमाम्स काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मोहम्मद अहमद बेग नदवी ने कहा कि: अब वक्त आ गया है कि मुल्क के अवाम को यह बताया जाए कि मुल्क का असल दुश्मन कौन है और वह किस तरह से रात और दिन मुल्क के खिलाफ साजिशों का जाल बुन रहे हैं, मुल्क के पुर अमन माहौल में नफरत घोलकर भीड़तंत्र द्वारा हमले कर रहे हैं, पर्सनल ला में दखलअंदाजी, एनआरसी तरमीमी बिल जैसे आदेश करना मुल्क के मुस्तकबिल के लिए अच्छा नहीं है।
उन्होंने कहा कि: इस तरह के मुल्क और अवाम मुखालिफ कानून के खिलाफ तमाम हिंदुस्तानी शाहरियों को रोड पर उतरना पड़ेगा, जुल्म के साथ कोई भी हुकूमत ज्यादा दिन तक कायम नहीं रह सकती, हम चाहते हैं कि इस तरह की हरकतों पर फौरी तौर पर रोक लगाई जाए।

एडवोकेट सरफुद्दीन उपाध्यक्ष एसडीपीआई ने कहा कि: कोई पार्टी आज मजलूमों के लिए आवाज उठाने को तैयार नहीं है इसलिए अपनी हिफाजत के लिए खुद तैयार हो, जनाब डीके कपिल अध्यक्ष दलित मुस्लिम इतिहाद मोर्चा ने कहा कि सिर्फ मुसलमान मजलूम नहीं है बल्कि सारी कम्युनिटी आज जुल्म का शिकार हैं इसके खिलाफ मिल कर आवाज़ उठाने की जरूरत है।

जनाब डॉक्टर तसलीम रहमानी नेशनल सेक्रेट्री एसडीपीआई ने कहा कि आज मुल्क में हिंदुत्व का राज है इसलिए ऐसे कानून बनाए जा रहे हैं इस को मात देने के लिए इससे मजबूत मंसूबाबंदी के साथ काम करना पड़ेगा इसके लिए ये प्रोटेस्ट काफी नहीं है बड़े पैमाने पर मुल्क भर में आंदोलन के लिए तैयार होना पड़ेगा ।
जनाब रवि नायर ने कहा कि इस मुल्क में जब तक हिंदुत्व नजरिया है यहां अम्न नहीं हो सकता है हिंदुत्व को खत्म करने के लिए सबको मिलकर मुत्तहिद हो कर काम करने की जरूरत है खासतौर पर इलेक्शन के जमाने में, जनाब अशोक भारती अध्यक्ष जन सम्मान पार्टी ऑफ इंडिया ने कहा कि आज इंसान से इंसानियत छीनकर उनमें दरिंदगी भर दी गई है इसलिए यह माहौल हम देख रहे हैं इन लोगों में फिर से इंसानियत पैदा करने के लिए काम करना पड़ेगा।
ऑल इंडिया काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव मुफ्ती हनीफ अहरार कासमी ने कहा फस्ताई अनासिर इस खुश फहमी में ना रहे कि मॉब लिंचिंग से या दस्तूर मुखालिफ कानून बनाने से मुसलमान और दलित डर जाएंगे, दस्तूर के खिलाफ जो भी कानून और मुल्क के आवाम के खिलाफ जो भी कानून होगा हम उसे रिजेक्ट करेंगे।

अदमे शहरीयत बिल लागू करना मुस्लिमों को हुकूक से महरूम करने की साजिश है, दस्तूर मुल्क और अवाम के खिलाफ कोई भी कानून और पॉलिसी इस मुल्क की आवाम को मंजूर नहीं, हुकूमत को आवाम ने चुना है इसलिए कानून बनाकर आवाम की गर्दन दबाने की बजाय देश दस्तूर और आवाम के लिए अपनी वफादारी का सुबूत पेश करें। उन्होंने कहा कि तालिमी भगवाकरण और धार्मिक इदारों पर सरकारी शिकंजा कसने की पॉलिसी हिंदुस्तान को मंजूर नहीं, हुकूमत फौरी तौर पर इस तरह के कानून और पॉलिसी की इस्लाह करें और दस्तूर के मुताबिक सरकार चलाने की आवाम को यकीन देहानी कराएं।

इहतिजाजी प्रोग्राम काउंसिल के नेशनल जनरल सेक्रेट्री मौलाना फैसल साहब के इफ्तिताह से शुरू हुआ दिल्ली के सदर मौलाना आमिर कासमी ने इब्तिदाई पेश किया और नेशनल सेक्रेट्री मौलाना मकसूद अहमद नदवी के इज़हार तशक्कुर पर प्रोग्राम खत्म हुआ, इस प्रोग्राम में स्टेज पर मुल्क के अजीम तहरीक पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया के एनईसी मेंबर जनाब केएम शरीफ साहब के इलावा मौलाना जाफर सादिक, मौलाना शादाब अजीज कासमी, हाफिज शफीक राजस्थान, के इलावा बहुत सारे ओलामा और इमाम्स और मुख्तलिफ इलाकों से तल्लुक रखने वाले कॉमी लीडर मौजूद रहे, प्रोग्राम में भारी तादाद में ओलामा और आईमा खासतौर पर शनि ग्रह और उनके साथ सैकड़ों की तादाद में आम लोग शरीक थे। प्रोग्राम के स्थान पर तेजाजी रैली भी निकाली गई।

SHARE
is a young journalist & editor at Millat Times''Journalism is a mission & passion.Amazed to see how Journalism can empower,change & serve humanity