सैफुर रहमान,शकरपुर’आज पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया की ओर से शकरपुर गांव में स्वास्थ के प्रति लोगो को जागरूक करने के प्रति एक खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कबड्डी, व्यायाम, और सेहत को बेहतर बनाए रखने के लिए कुछ अहम नुस्खे बताए गए।जिस से की आज के नौजवान अपने शरीर को किस तरह से सही रखें इस के लिए पापुलर फ्रन्ट आफ इंडिया के जिला अध्यक्ष मो० सनाउल्लाह ने स्वस्थ नागरिक स्वस्थ राष्ट्र के बारे में बहूत सारी जानकारी दि
कहा कि पॉपुलर फ्रन्ट हमेशा स्वास्थ के प्रति लोगों को जागरुकता अभियान भी चलाते है जिस से की स्वस्थ नागरिक स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण हो। और उन्हों ने कहा कि अभी हमारे देश में जिस तरह से समाज के दलित , महादलित, अल्पसंख्यक को सताया जा रहा है और उसे मार जा रहा हैं और ये कमज़ोर वर्ग के लोगों को मार कर डराया जा रहा है कि तुम हक नहीं बोल सकते अपनी बात को नहीं रख सकतें
यदि कोई अपनी बातों को समाज के बीच लाते हैं तों उसे मार दिया जा रहा हैं कभी एखलाक, तो कभी पहलु खान तो तबरेज़ अंसारी वग़ैरह।
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में शामिल मोहम्मद महबूब आलाम जिला महासचिव दरभंगा सोशल डैमोक्रेटिक पार्टी आँफ इंडिया दरभंगा बिहार ने स्वास्थ्य के प्रति लोगों को बताया की व्यायाम के अनेक लाभ है जैसे की हम बहुत सारी बीमारियों से बचते हैं और हमारे शरीर में चुस्ती व फुर्ती बनी रहती है और उससे हमें आत्म रक्षा में मदद मिलती है और हमारा आत्म विश्वास बढ़ता है। और वहीं उपस्थित नौशाद अहमद जिला अध्यक्ष दरभंगा एंव मोहम्मद प्रवेज़ खान (ज़ामा) जिला अध्यक्ष मुजफ्फरपुर
सोशल डैमोक्रेटिक पार्टी आँफ इंडिया बिहार और वहाँ उस खेल प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागी एंव पाँपुलर फ्रंट आँफ इंडिया के कैडर एंव ग्रामीण दर्जनों की संख्या में उपस्थित थे जिसमें मोहम्मद आदिल, मोहम्मद मुअज्जम, मोहम्मद शाहनवाज़ अली, मोहम्मद शहबाज़, इत्यादि