अशफाक कायमखानी।चोलूखां (डीडवाना)!
राजस्थान के डीडवाना सीकर रोड़ पर स्थित नागोर जिले के कायमखानी मुस्लिम बहुल ऐतिहासिक गावं चोलूखां स्थित “मकतब-ऐ-अमन” मदरसे मे तीन से लेकर सतर साल के तालीम याफ्ता स्टुडेंटस के लिये मदरसा इंतेजामिया की चाहत के बजाय पढने वालो की सहुलियत के मुताबिक अलग अलग समय तय होने वाला प्रदेश का एक पहला व अनोखे मदरसे के रुप मे संचालित हो आ रहा है।
राजस्थान केडर से भारतीय पुलिस सेवा के सिनीयर अधिकारी व आईजी पद से रिटायर्ड कुवंर सरवर खान द्वारा अपनी पेंसन से संचालित उक्त मदरसे मे छोटे बच्चो के तालीम पाने का समय दिन मे बच्चों की सहूलियत के हिसाब से तय है। वही शिक्षा के लिये स्कूल मे जाकर वापिस आकर अपने फ्री समय मे धार्मिक शिक्षा पाने का समय अलग उनकी दिगर शेक्षणिक संस्थान के स्टूडेंट्स की सहुलियत के मुताबिक़ तय है। घर के जिम्मेदार लोगो के दिन मे खेती या अन्य कारोबार करने की व्यस्तता के कारण शाम के बाद रात के किसी समय मे व महिलाओं के उनकी सहुलियत के मुताबिक उनके घर के काम से फारिग होने पर दोपहर व शाम बाद उनके अलग से पढने का इंतजाम कायम है। खास बात यह है कि सुबह से देर रात तक संचालित होने वाले आधुनिक सुविधाओं युक्त मकतब-ऐ- अमन मे तालीम हासिल करने के लिये अलग अलग उम्र के महिलाओं व पुरुषों के अलावा बच्चों के लिये महिला व पुरुष के तौर पर अलग अलग उस्ताद की उपलब्धा है।
जानकारी अनुसार गुजरे माहे रमजान मे सेंकड़ो महिलाऐ रात को जमा होकर अपनी इबादते महिला उस्ताद की मोजूदगी मे करने के अलावा ताक रातो को रात भर मदरसे मे एक साथ जमा होकर महिलाएं इबादत करती रही है। जिसका पूरा इंतजाम मदरसे की तरफ से होता बताया जाता है।
कुल मिलाकर यह है कि चोलूखां की सरजमी का जो हो सके वो कर्ज चुकाने के लिये व खिदमत ऐ खल्क की नीयत के साथ आईजी पुलिस रहे सरवर खान उक्त मदरसे के तमाम अखरात अपने स्तर पर उन्हें मिलने वाली पेंसन के तय एक हिस्से से बरदाश्त सालो से करते आ रहे है। राजस्थान मे उक्त तरह का यह पहला व अलग तरह का अनोखा मदरसा है जहा स्टूडेंट्स की सहुलियत के अनुसार तालीम का पूख्ता इंतजाम कायम है।